ETV Bharat / state

ऊना में UG के 578 छात्रों ने दिए एग्जाम, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दी परीक्षा - हिमाचल हाईकोर्ट

ऊना में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 578 फाइनल ईयर के छात्रों ने एग्जाम दिया. पहले यह एग्जाम 11 अप्रैल से शुरू होना थे, लेकिन कोरोना के चलते नहीं हो पाए. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार कोविड-नियमों का पालन कर एग्जाम कराए जा रहे है.

students gave exam with social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:25 PM IST

ऊना: कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सोमवार को ऊना डिग्री कॉलेज में फाइनल ईयर के 578 छात्रों ने एग्जाम दिया. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन का भी ख्याल रखा, हालांकि बारिश के कारण जब छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश किया तो सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नहीं दिखी.

जानकारी के मुताबिक अंडर ग्रेजुएट के फाइनल ईयर के एग्जाम आज से शुरू हो गए. यह एग्जाम पहले 11 अप्रैल से होने थे, लेकिन कोविड -19 के कारण शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया था. इन एग्जाम के लिए सभी कॉलेज कैम्पस और क्लास रूम को सेनिटाइज किया गया. कोविड- 19 के कारण अतिरिक्त सुरक्षा और सावधानी बरती गई. इसी के मद्देनजर सैनिटाइजेशन के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. क्लास रूम में स्टूडेंट को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया. कॉलेज प्रिंसिपल त्रिलोक चंद ने बताया कोविड के चलते सभी नियमों का पालन किया गया. जब तक एग्जाम चलेंगे सभी बातों का ख्याल रखकर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

वीडियो

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है. सोमवार को परीक्षाओं पर रोक लगाने के आदेश कोर्ट की ओर से जारी कर दिए गए हैं. हाईकोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि आगामी आदेश जारी होने तक परीक्षाओं पर रोक बरकरार रहेगी. जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और जस्टिस सीवी वरोवालिया की खंडपीठ ने यह फैसला यासीम भट्ट की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया था.

हाईकोर्ट के आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाओं को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में परीक्षाओं पर यह रोक आगामी आदेश आने तक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कल यानी 18 अगस्त को होनी है.

बता दें कि याचिकाकर्ता यासीम भट्ट की परीक्षाओं को रोकने की याचिका पर सुनवाई के बाद खंडपीठ ने 14 अगस्त को फैसला दे दिया था, लेकिन 15 और 16 अगस्त को अवकाश होने की वजह से से आदेश वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पाए. सोमवार को आनन-फानन में आदेश वेबसाइट पर अपलोड किए गए. इसके चलते आज सुबह के सत्र में प्रदेश में बनाए गए 153 परीक्षा केंद्रों में हजारों छात्रों ने परीक्षा दी है.

ये भी पढ़ें :कॉलेज, यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर HC ने जारी किए स्टे ऑर्डर, कल होगी SC में सुनवाई

ऊना: कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सोमवार को ऊना डिग्री कॉलेज में फाइनल ईयर के 578 छात्रों ने एग्जाम दिया. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन का भी ख्याल रखा, हालांकि बारिश के कारण जब छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश किया तो सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नहीं दिखी.

जानकारी के मुताबिक अंडर ग्रेजुएट के फाइनल ईयर के एग्जाम आज से शुरू हो गए. यह एग्जाम पहले 11 अप्रैल से होने थे, लेकिन कोविड -19 के कारण शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया था. इन एग्जाम के लिए सभी कॉलेज कैम्पस और क्लास रूम को सेनिटाइज किया गया. कोविड- 19 के कारण अतिरिक्त सुरक्षा और सावधानी बरती गई. इसी के मद्देनजर सैनिटाइजेशन के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. क्लास रूम में स्टूडेंट को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया. कॉलेज प्रिंसिपल त्रिलोक चंद ने बताया कोविड के चलते सभी नियमों का पालन किया गया. जब तक एग्जाम चलेंगे सभी बातों का ख्याल रखकर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

वीडियो

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है. सोमवार को परीक्षाओं पर रोक लगाने के आदेश कोर्ट की ओर से जारी कर दिए गए हैं. हाईकोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि आगामी आदेश जारी होने तक परीक्षाओं पर रोक बरकरार रहेगी. जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और जस्टिस सीवी वरोवालिया की खंडपीठ ने यह फैसला यासीम भट्ट की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया था.

हाईकोर्ट के आदेशों में यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाओं को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में परीक्षाओं पर यह रोक आगामी आदेश आने तक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई कल यानी 18 अगस्त को होनी है.

बता दें कि याचिकाकर्ता यासीम भट्ट की परीक्षाओं को रोकने की याचिका पर सुनवाई के बाद खंडपीठ ने 14 अगस्त को फैसला दे दिया था, लेकिन 15 और 16 अगस्त को अवकाश होने की वजह से से आदेश वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पाए. सोमवार को आनन-फानन में आदेश वेबसाइट पर अपलोड किए गए. इसके चलते आज सुबह के सत्र में प्रदेश में बनाए गए 153 परीक्षा केंद्रों में हजारों छात्रों ने परीक्षा दी है.

ये भी पढ़ें :कॉलेज, यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर HC ने जारी किए स्टे ऑर्डर, कल होगी SC में सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.