ऊनाः गगरेट उपमंडल में 54 कनाल जमीन पर खड़ी गेंहू की फसल आग की भेंट चढ़ गई. आग पर नियंत्रण पाने के लिए दो फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
गेहूं के खेतों में अचानक भड़की आग
जानकारी के मुताबिक दोपहर 11 बजे किसान खेतों में गेंहू काटने का काम कर रहे थे. इसी दौरान कुनेरन, भंजाल व नकड़ोह गांवों में गेहूं के खेतों में अचानक आग भड़क गई. हवा के तेज रुख से आग चारों तरफ तेजी से फैलती गई. खेतों में गेंहू काट रहे किसानों ने पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग विकारल रूप धारण कर चुकी थी.
दमकल विभाग की मदद से पाया आग पर काबू
इसके बाद लोगों ने चिन्तपूर्णी व अम्ब स्थित अग्निशमन विभाग को सूचना दी.मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से गेंहू के खेतों में लगी आग पर काबू पाया और एक मकान कोभी आग की चपेट में आने से बचा लिया. मौके पर पहुंचे कानूनगो-पटवारी ने भी नुकसान का जायजा लिया है.
कानूनगो सतीश चौधरी ने बताया
कानूनगो सतीश चौधरी ने बताया की आग लगने की इस घटना से सतपाल सिंह उर्फ टिंकू पुत्र जागीर सिंह की करीब 50 कनाल, प्यार सिंह व नरेंद्र सिंह की करीब दो-दो कनाल जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जल कर पूरी तरह राख हो गई है. आग लगने की इस घटना में करीब साढ़े 3 लाख के नुक्सान का आकलन किया गया है. वहीं इस अग्निकांड में प्रभावित किसानों ने मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः DSP सीमा पाहूजा की अगुवाई में गुड़िया के गुनहगार तक पहुंची थी CBI, एजेंसी ने जुटाई थे साइंटिफिक एवीडेंस