ऊनाः जिला के थाना अम्ब के तहत गांव चुरुडु में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. मृतका की पहचान तृषा पुत्री अजित निवासी भड़ियात कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार HP 40E 0658 की कार में अजीत कुमार निवासी कांगड़ा अपने परिवार सहित आ रहा था. अम्ब के पास चुरडू पहुंचते ही समाने की ओर से एक बाइक आ गयी जिसे बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे के दौरान 4 वर्षीय तृषा गंभीर रूप से घायल हो गई. तृषा को प्राथमिक उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने तृषा को पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई ले जाते समय तृषा ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि पारिवार के अन्य घायल हुए सदस्यों को ऊना अस्पताल भर्ती कर दिया गया है.