ETV Bharat / state

बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कार, हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत - बच्ची ने सड़क हादसे में तोड़ा दम

ऊना के अम्ब के पास एक कार के अनियंत्रित हो जाने के कारण सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. चुरुडु गांव के पास कार चालक के सामने अचानक बाइक आ गई. जिसे बचाने के चलते यह सड़क हादसा हो गया.

4 year girl died in una car accident
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 7:14 AM IST

ऊनाः जिला के थाना अम्ब के तहत गांव चुरुडु में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. मृतका की पहचान तृषा पुत्री अजित निवासी भड़ियात कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार HP 40E 0658 की कार में अजीत कुमार निवासी कांगड़ा अपने परिवार सहित आ रहा था. अम्ब के पास चुरडू पहुंचते ही समाने की ओर से एक बाइक आ गयी जिसे बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे के दौरान 4 वर्षीय तृषा गंभीर रूप से घायल हो गई. तृषा को प्राथमिक उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने तृषा को पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई ले जाते समय तृषा ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि पारिवार के अन्य घायल हुए सदस्यों को ऊना अस्पताल भर्ती कर दिया गया है.

ऊनाः जिला के थाना अम्ब के तहत गांव चुरुडु में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. मृतका की पहचान तृषा पुत्री अजित निवासी भड़ियात कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार HP 40E 0658 की कार में अजीत कुमार निवासी कांगड़ा अपने परिवार सहित आ रहा था. अम्ब के पास चुरडू पहुंचते ही समाने की ओर से एक बाइक आ गयी जिसे बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे के दौरान 4 वर्षीय तृषा गंभीर रूप से घायल हो गई. तृषा को प्राथमिक उपचार के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने तृषा को पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई ले जाते समय तृषा ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि पारिवार के अन्य घायल हुए सदस्यों को ऊना अस्पताल भर्ती कर दिया गया है.

Intro:Body:थाना अम्ब के तहत गांव चुरुडु में पेश आये दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। मृतका की पहचान तृषा पुत्री अजित निवासी भड़ियात कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार आल्टो कार HP 40E 0658 में अजीत कुमार निवासी कांगड़ा कार में अपने परिवार सहित आ रहा था। इतने में चुरडू के समीप पहुंचते ही एक बाइक आगे आ गयी जिसे बचाते हुए कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि तृषा की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तृषा को घायल हालत में ऊना अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन पीजीआई ले जाते वक्त तृषा ने दम तोड़ दिया। जबकि पारिवारिक सदस्य घायल हुए जिनको उपकगर के लिए ऊना अस्पताल भेजा गया। उधर डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.