ऊनाः कस्बा मैहतपुर के नजदीकी बनगढ़ में 21 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया. युवक को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
अज्ञात कारणों के चलते निगला जहरीला पदार्थ
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह सुदर्शन ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया. उसकी बिगड़ती तबीयत देख परिजन सुदर्शन को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.
24 घंटों में सामने आए 3 मामले
गौरतलब है कि जिला में जहरीला पदार्थ निगलने के पिछले 24 घंटों में 3 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अंब उपमंडल के अलोह गांव से एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने दम भी तोड़ दिया है. जिला के अंब उपमंडल के ही ठठल गांव में 23 वर्षीय प्रवासी युवती ने भी जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसका रीजनल अस्पताल ऊना में उपचार चल रहा है.
पुलिस मामले की कर रही जांच
ऊना के एएसपी विनोद कुमार ने बताया पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस सभी घटनाओं के संबंध में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः- डीसी ऊना राघव शर्मा ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये अपील