ETV Bharat / state

भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न, प्रदेश सरकार के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान छेड़ने का लिया निर्णय - भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न

सुक्खू सरकार द्वारा हाल ही में बंद किए गए संस्थानों के खिलाफ जिला ऊना भाजपा द्वारा व्यापक अभियान शुरू किया जाएगा. इस मामले को लेकर भाजपा जल्द हस्ताक्षर अभियान भी शुरू कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न.
भाजपा की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न.
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 8:22 PM IST

ऊना भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा.

ऊना: भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक आज संपन्न हो गई है. इस दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की जबकि ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. रामकुमार इस बैठक में मौजूद रहे. कार्यसमिति के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कई फैसले लिए गए.

लोकसभा चुनाव जीतने का लिया प्रण- पार्टी के संगठन विस्तार और डाटा एनालिसिस को लेकर विशेष चर्चा हुई. साथ ही साथ प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के समय खोले गए संस्थानों को बंद करने का मुद्दा भी उठा. वहीं, विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों ने विचार मंथन किया. जिला कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की हार से सबक लेते हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने का प्रण लिया गया है.

भाजपा चलाएगी हस्ताक्षर अभियान- जिसके लिए विशेष रूप से संगठन महाविस्तार अभियान शुरू करने के साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों का डाटा तैयार करने बारे भी रूपरेखा तैयार की गई. ताकि भाजपा को वर्ष 2024 तक मजबूत किया जा सके. भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में बंद किए गए संस्थानों को लेकर भी भाजपा व्यापक विरोध अभियान छेड़ेगी. जिसके तहत सबसे पहले हस्ताक्षर मुहिम शुरू की जा रही है. ताकि बंद किए गए संस्थानों को दोबारा खुलवाने के लिए समर्थन प्राप्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें: हार को स्वीकार कर लें जयराम, कांग्रेस हर गारंटी को करेगी पूरा: सुंदर सिंह ठाकुर

ऊना भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा.

ऊना: भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक आज संपन्न हो गई है. इस दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की जबकि ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. रामकुमार इस बैठक में मौजूद रहे. कार्यसमिति के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कई फैसले लिए गए.

लोकसभा चुनाव जीतने का लिया प्रण- पार्टी के संगठन विस्तार और डाटा एनालिसिस को लेकर विशेष चर्चा हुई. साथ ही साथ प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के समय खोले गए संस्थानों को बंद करने का मुद्दा भी उठा. वहीं, विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों ने विचार मंथन किया. जिला कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की हार से सबक लेते हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने का प्रण लिया गया है.

भाजपा चलाएगी हस्ताक्षर अभियान- जिसके लिए विशेष रूप से संगठन महाविस्तार अभियान शुरू करने के साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों का डाटा तैयार करने बारे भी रूपरेखा तैयार की गई. ताकि भाजपा को वर्ष 2024 तक मजबूत किया जा सके. भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में बंद किए गए संस्थानों को लेकर भी भाजपा व्यापक विरोध अभियान छेड़ेगी. जिसके तहत सबसे पहले हस्ताक्षर मुहिम शुरू की जा रही है. ताकि बंद किए गए संस्थानों को दोबारा खुलवाने के लिए समर्थन प्राप्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें: हार को स्वीकार कर लें जयराम, कांग्रेस हर गारंटी को करेगी पूरा: सुंदर सिंह ठाकुर

Last Updated : Feb 10, 2023, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.