ETV Bharat / state

अज्ञात शातिरों ने ठगा रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी, ATM कार्ड बदलकर लगाया 1.15 लाख का चूना

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:46 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल अंब के तहत सपौरी में एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के एटीएम से 1.15 लाख रुपये ठगी हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अज्ञात शातिरों ने ठगा रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी.
अज्ञात शातिरों ने ठगा रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी.

ऊना: उपमंडल अंब के तहत सपौरी के रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी का एटीएम बदलकर 1.15 लाख रुपये की ठगी हुई है. मामले को लेकर हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड हुए कर्मचारी ने अंब पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में सिपौरी निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि 6 मार्च को अंब स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने गया हुआ था, लेकिन पैसे नहीं निकले थे.

इस दौरान दो लड़के एटीएम कक्ष के बाहर खड़े हुए थे. गुलशन कुमार ने बताया कि जब मशीन में एटीएम कार्ड डालकर पिन डाल रहा था, तो दोनों युवक पिन नंबर देख रहे थे. पैसे न निकलने के बाद वापिस घर आ गया. शुक्रवार को बैंक जाकर पता चला कि 75 हजार स्वाइप मशीन हिसार से, तो 40 हजार मुबारिकपुर में स्वाइप मशीन के जरिए निकाले गए हैं.

ऐसे में जब गुलशन कुमार ने अपना एटीएम कार्ड चेक किया, तो कार्ड कश्मीर सिंह के नामक व्यक्ति का निकला. गुलशन कुमार ने दोनों पर एटीएम कार्ड बदलने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि एटीएम कार्ड बदलकर ठगी को अंजाम देने का पिछले 3 दिन में या दूसरा मामला सामने आया है. इससे पूर्व हरोली उपमंडल की रहने वाली बुजुर्ग महिला का जिला मुख्यालय के एक एटीएम चेंबर में कार्ड बदलकर 78700 रुपये की ठगी को अंजाम दिए जाने की भी घटना सामने आई थी.

डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हरियाणा पुलिस से रिटायर 61 वर्षीय पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा भी लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ऊना में चोरी और छीना झपटी की वारदातों से दहशत में लोग, स्कूटी पर जा रही महिला के साथ चैन स्नैचिंग

ऊना: उपमंडल अंब के तहत सपौरी के रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी का एटीएम बदलकर 1.15 लाख रुपये की ठगी हुई है. मामले को लेकर हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड हुए कर्मचारी ने अंब पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में सिपौरी निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि 6 मार्च को अंब स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने गया हुआ था, लेकिन पैसे नहीं निकले थे.

इस दौरान दो लड़के एटीएम कक्ष के बाहर खड़े हुए थे. गुलशन कुमार ने बताया कि जब मशीन में एटीएम कार्ड डालकर पिन डाल रहा था, तो दोनों युवक पिन नंबर देख रहे थे. पैसे न निकलने के बाद वापिस घर आ गया. शुक्रवार को बैंक जाकर पता चला कि 75 हजार स्वाइप मशीन हिसार से, तो 40 हजार मुबारिकपुर में स्वाइप मशीन के जरिए निकाले गए हैं.

ऐसे में जब गुलशन कुमार ने अपना एटीएम कार्ड चेक किया, तो कार्ड कश्मीर सिंह के नामक व्यक्ति का निकला. गुलशन कुमार ने दोनों पर एटीएम कार्ड बदलने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि एटीएम कार्ड बदलकर ठगी को अंजाम देने का पिछले 3 दिन में या दूसरा मामला सामने आया है. इससे पूर्व हरोली उपमंडल की रहने वाली बुजुर्ग महिला का जिला मुख्यालय के एक एटीएम चेंबर में कार्ड बदलकर 78700 रुपये की ठगी को अंजाम दिए जाने की भी घटना सामने आई थी.

डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हरियाणा पुलिस से रिटायर 61 वर्षीय पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा भी लिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ऊना में चोरी और छीना झपटी की वारदातों से दहशत में लोग, स्कूटी पर जा रही महिला के साथ चैन स्नैचिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.