ETV Bharat / state

नहीं थम रही है सरकारी पैसे की बर्बादी, सड़क किनारे पड़ीं मिली सरकारी सीमेंट की बोरियां

सड़क किनारे सरकारी सीमेंट की पत्थर बनी मिली 12 बोरियों. इससे पहले भी ज्वाली और नूरपुर में भी सरकारी सीमेंट खराब होने का मामला सामने आ चुका है.

10 government cement sacks found on edge of the road in kangra
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 9:29 PM IST

कांगड़ाः जिला में सरकारी सीमेंट की बर्बादी थमने का नाम नहीं ले रही. कांगड़ा के उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत फारियां पंचायत के ठंगर में सड़क किनारे सरकारी सीमेंट की पत्थर बनी 12 बोरियों को फैंकने का मामला प्रकाश में आया है. पत्थर बनी सरकारी सीमेंट की बोरियों पर लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि यह सीमेंट किसका है और किसके द्वारा फेंका गया है. लोगों ने एसडीएम से मांग उठाई है कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. कुछ समय पहले भी ज्वाली में सरकारी सीमेंट की बोरियां खराब हो गईं थीं तो वहीं नूरपुर में भी सरकारी सीमेंट खराब होने का मामला सामने आया था.

वीडियो

एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है.इसके बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां को अवगत करवाया जाएगा व जांच करवाई जाएगी कि यह सीमेंट किसने फैंका है.दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

कांगड़ाः जिला में सरकारी सीमेंट की बर्बादी थमने का नाम नहीं ले रही. कांगड़ा के उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत फारियां पंचायत के ठंगर में सड़क किनारे सरकारी सीमेंट की पत्थर बनी 12 बोरियों को फैंकने का मामला प्रकाश में आया है. पत्थर बनी सरकारी सीमेंट की बोरियों पर लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि यह सीमेंट किसका है और किसके द्वारा फेंका गया है. लोगों ने एसडीएम से मांग उठाई है कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. कुछ समय पहले भी ज्वाली में सरकारी सीमेंट की बोरियां खराब हो गईं थीं तो वहीं नूरपुर में भी सरकारी सीमेंट खराब होने का मामला सामने आया था.

वीडियो

एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है.इसके बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां को अवगत करवाया जाएगा व जांच करवाई जाएगी कि यह सीमेंट किसने फैंका है.दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

Intro:
जिला में सरकारी सीमेंट की बर्बादी थमने का नाम नही ले रही। कुछ समय पहले जहां ज्वाली में सरकारी सीमेंट की बोरियां खराब हो गई तो नूरपुर में भी सरकारी सीमेंट की बोरियां खराब होने का मामला सामने आया था। अब फिर एक बार जिला कांगड़ा के उपमंडल जवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत फारियां के ठंगर में सड़क किनारे सरकारी सीमेंट की पत्थर बनी 12 बोरियों को फैंकने का मामला प्रकाश में आया है। सरकारी सीमेंट की 12 बोरियां खराब होने से सरकारी पैसे की बर्बादी हुई है, वहीं दुरुपयोग भी हुआ है। Body:पत्थर बनी सरकारी सीमेंट की बोरियों के मिलने से हड़कंप मच गया है। लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि यह सीमेंट किसका है और किसने इसे यहां फेंका है? लोगों ने एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा से मांग उठाई है कि इसकी जांच होनी चाहिए तथा जिसने भी सरकारी सीमेंट को फैंका है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस बारे में एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आया है। इसके बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां को अवगत करवाया जाएगा व जांच करवाई जाएगी कि यह सीमेंट किसने फैंका है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विसुअल
सड़क किनारे पड़ी सरकारी सीमेंट की बोरियां
बाइट
एसडीएम ज्वाली
अरुण कुमार। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.