सोलन: आज जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया (Zilla Parishad meeting in Solan)गया ,जिसमें सभी 17 वार्डों के सदस्यों ने भाग लिया ,लेकिन बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य इस बात की शिकायत करते हुए नजर आए कि फील्ड स्तर के अधिकारी उनके फोन नहीं उठाते, जिससे विकास कार्य धीमी गति से चल रहे है. वह इस बात से नाराज बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीसी सोलन जफर इकबाल ने कहा कि विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए फील्ड स्तर के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करें.
उन्होंने कहा कि आज की बैठक में अधिकतर मुद्दे पानी सड़क जैसे कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को जल्द इन मुद्दों को सुलझाने के लिए कहा गया. एडीसी ने कहा कि जिस तरह से विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारी फील्ड में जाकर विजिट करते ,उसकी जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को दी जाए ,ताकि अधिकारियों को भी पेश आ रही समस्याओं के बारे में जनप्रतिनिधि अपने तरीके से उनका समाधान कर सके.
उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जब भी विकास कार्यों को पूरा करने के लिए वह लोग फील्ड में जाएंगे तो उसकी जानकारी डीपीओ को दी जाए, ताकि उसकी जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधि को दे सके ,ताकि उन्हें भी विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हो कितना प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका.
उन्होंने कहा कि पिछली बैठक के मुकाबले इस बार अधिक मामलों में देखा गया कि कार्य पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि पिछली बार अधिकतर अधिकारी बैठक से नदारद थे, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था,लेकिन इस बार सभी अधिकारी बैठक में मौजूद थे. बता दें कि आज की बैठक में 29 मदों को बैठक में चर्चा के लिए रखी गई थी. जिसमें से करीब 15 मदे पानी सड़क के मुद्दों को लेकर थी .वहीं ,अन्य मद शिक्षा, बागवानी, विद्युत विभाग से सम्बंधित थी.
ये भी पढ़ें :जय बाबे दी! बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को मिलेगी लंगर की सुविधा