नालागढ़ः उपमंडल नालागढ़ की ग्राम पंचयात कश्मीरपुर के मधाला गांव में उस समय सनसनी फैल गई जिस वक्त गांव के ग्रामीण ने एक युवक के शव को सड़क किनारे देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना गांव के प्रधान गुरपाल सिंह को दी जिसके बाद गुरपाल सिंह ने तुरंत मौके पर जाकर देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही जोगो थाना प्रभारी अपने मुलाजिमों के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. मृतक युवक की पहचान वासोवाल निवासी गुरध्यान सिंह उम्र 22 पुत्र भागा राम के रूप में हुई हैं.
हत्या के आरोपियों को सख्त सजा की मांग
वहीं, मृतक के मामा जोगिंद्र पाल ने आरोप लगाया है कि उनके भांजे का कत्ल करके शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुरध्यान सिंह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. मृतक के मामा ने कहा है कि जिसने भी उनके भांजे की हत्या की है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों चलेगा पता
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि सड़क किनारे युवक का शव मिला है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः- मदद के लिए आगे आया हिमाचल, दिल्ली को दी जाएगी ऑक्सीजन