सोलन: जिला सोलन में आज बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस ने आक्रोश रैली निकालकर प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं, इस रैली में नगर निगम चुनाव के प्रभारी राजेंद्र राणा, केवल सिंह पठानिया और सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने भी भाग लिया.
सोलन में युवा कांग्रेस की जन आक्रोश रैली
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष और नगर निगम सोलन के चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ने कहा कि लोगों में जयराम सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के शासनकाल में पेट्रोल के दाम 60 रुपये थे तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर नारेबाजी करते थे लेकिन आज पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंचने वाले हैं लेकिन आज वहीं भाजपा कार्यकर्ता छुप कर बैठे हैं.
जयराम सरकार पर तंज
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई को लेकर बेरोजगारी को लेकर सड़कों पर है लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार सत्ता में चूर होकर इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए आतुर है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 नगर निगमों के चुनाव होने वाले हैं जिसमें प्रदेश की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में लड़े जाएंगे 2022 के चुनाव: मुकेश अग्निहोत्री
ये भी पढ़ें: गर्मी का मौसम शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ी आइसक्रीम और जूस की डिमांड