सोलन: जिला में चल रही पुलिस भर्ती के दौरान अर्की का एक युवक किसी और की आईडी पर ग्राउंड टेस्ट के लिए पहुंचा था. जांच के दौरान पुलिस ने युवक को पकड़ कर मामला दर्ज कर लिया है.जानकारी के अनुसार, युवक सोलन जिला के अर्की का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक की पहचान हरीश नाम से हुई है.
ग्राउंड टेस्ट के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर जांच की तो फर्जीवाड़ा सामने आया. सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 धारा के तहत आरोपी हरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.