सोलन: कालका-शिमला NH 5 पर परवाणू से सोलन तक के अर्बन क्षेत्रों में फोरलेन निर्माता कंपनी लाइट लगा रही है. जिसके लिए बिजली के खंभे लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. सोलन शहर में भी आंजी रबोन से लेकर सलोगड़ा तक नगर निगम सोलन के आग्रह पर फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा इन लाइट्स को लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. यह लाइट्स शहर के अर्बन क्षेत्र आंजी रबोन से सलोगड़ा तक लगाई जाएगी.
नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि शहर के आंजी रबोन से सलोगड़ा तक जहां पर भी रोड क्रॉस करने के लिए फोरलेन पर जगह दी गई है, वहां पर रात के समय कई हादसे अंधेरा होने की वजह से पेश आ चुके हैं और सड़क किनारे खड़ी लोगों की गाड़ियों से चोरी की वारदातें भी बढ़ना शुरू हो चुकी है. ऐसे में लोगों की भी डिमांड थी कि इन क्षेत्रों में लाइट का प्रबंध किया जाए. ऐसे में इसको लेकर फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी से आग्रह किया गया था कि इन क्षेत्रों में लाइट लगाई जाएं. जिसको लेकर फोरलेन निर्माता कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है और जल्द ही यह कार्य जनता को समर्पित हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि शहर के बाईपास पर फोरलेन निर्माण के दौरान पैदल चलने वाला रास्ता टूट गया था. ऐसे में यहां पर पैदल चलने वाला मार्ग फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है. इसमें क्रैश बैरियर और इसकी हाइट बढ़ाने के लिए निगम ने फोरलेन निर्माता कंपनी को कहा है, जिसका कार्य फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा 31 मार्च तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. वहीं, एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राम आसरा खुरल ने बताया कि फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी लगातार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कार्य कर रही है. इसी तर्ज पर जहां जगह-जगह पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं वहीं, अब रात के समय में लोगों को लाइट की सुविधा देने का कार्य भी कंपनी द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा जिससे जनता को भी लाभ मिलने वाला है.
बता दें कि चंडीगढ़, दिल्ली की तरह बड़े शहरों में बनी फोरलेन में फिलहाल लाइट की सुविधा दी जाती है. ताकि इन क्षेत्रों में रात के समय गुजरते हुए किसी को भी कोई दिक्कत न हो. इसी को देखते हुए अब परवाणु से सोलन तक अर्बन क्षेत्रो में भी लाइट्स लगाई जा रही है. NH5 पर परवाणू से सोलन तक के अर्बन क्षेत्र में जल्द ही लाइट्स लगने वाली है. इसके लिए इन दिनों फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा परवाणू से सोलन के बीच आने वाले जाबली, धर्मपुर, कुमारहट्टी व शहर के आसपास अर्बन क्षेत्रों में लाइट लगाने का काम किया जा रहा है. बिजली के खंभे लगाने के बाद जल्द ही इस में लाइट लगाने का भी प्रावधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस सरकार देगी क्वालिटी एजुकेशन, भाजपा सरकार ने बिना स्टाफ और इन्फ्रास्ट्रक्चर के खोले थे कॉलेज'