सोलन: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल रहा है. ठिठुरन वाली ठंड से अब काफी हद तक छुटकारा मिल गया है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेशभर में मौसम साफ है ऐसे में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में दिन में गर्मी और सुबह- शाम ठंड के चलते वायरल के मामले सामने आ रहे हैं. दरअसल बदलते मौसम में फीवर वायरल को मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. जरा सी लापरवाही सेहत के लिए भारी पड़ सकती है.
बदलता मौसम, फैलता वायरल: हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव के साथ अब वायरल के मामले भी सामने आने लगे हैं. ज्यादातर बच्चों में यह वायरल के मामले सामने आ रहे हैं. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब मौसम बदलते ही ओपीडी में बढ़ावा हुआ है. क्षेत्रीय अस्पताल में इन दिनों ओपीडी 800-900 से बढ़कर 1100 तक पहुंच चुकी है. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में बना शिशु रोग वार्ड भी मरीजों से भर चुका है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सोलन द्वारा लोगों को वायरल से कैसे बचा जा सकता है और कैसे अपना ध्यान रखें इसके बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.
क्या बोले सोलन अस्पताल के एमएस: अस्पताल के एमएस डॉ. एसएल वर्मा ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव होने के साथ ही अब वायरल के मामले सामने आने लगे हैं. जिसमें खांसी, जुकाम, बुखार के मामले सामने आ रहे हैं. ज्यादातर छोटे बच्चे वायरल की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी बदलते मौसम के दौरान सावधानी बरतें. वायरल के मामलों में बुखार, खांसी, जुकाम, छाती का जमना और बच्चों में रेशा जमने के मामले सामने आ रहे हैं. 5 वर्ष से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों में मौसम बदलाव होने के चलते वायरल के मामले देखने को मिल रहे हैं. दिन में गर्मी और रात में ठंड के मौसम होने के चलते वायरल के मामले सामने आ रहे हैं.
बदलते मौसम में इन लक्षणों का रखें ध्यान: वायरल इंफेक्शन के लक्षण में लोगों को बुखार, जुकाम, गले में खराश, खांसी और पूरे शरीर में दर्द होने की शिकायत रहती ह. इसके अलावा आंख और सिर में दर्द भी हो सकती है. इसके साथ उल्टी और दस्त जैसे लक्षण भी दिखाई दिए जा सकते हैं. रात में तापमान कम होने की वजह से बुखार बढ़ जाता है, ऐसे में अगर कोई भी लक्षण आपको लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: सराज के थुनाग में आवारा कुत्तों का आतंक, HRTC चालक को बस से उतरना पड़ा भारी