कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच (Kalka Shimla National Highway) पर सुक्की जोहड़ी में सड़क क्रॉस कर रहे एक राहगीर को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार (Car Hit Pedestrian in Dharampur of solan) दी. हादसे में घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. टक्कर मारने के बाद कार चालक भी मौके से फरार हो गया. वहीं, धर्मपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है. मृतक की पहचान प्रवीण कुमार, निवासी-मोहन बावडी धर्मपुर के रूप में हुई है.
वहीं, पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना प्रदीप कुमार ने दी, जो एक फास्ट फूड की रेहड़ी चलाता है. उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रवीण कुमार नाम के व्यक्ति को परवाणू से सोलन की ओर जा रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. जो उनकी दुकान से मोमोज और अंडे ले कर सड़क क्रॉस कर रहा था. पुलिस को दी सुचना में उन्होंने बताया कि प्रवीण कुमार जो मोहन बावडी धर्मपुर में रहता था, कई बार उसकी रेहड़ी पर आता जाता था. हादसे के पहले भी वह उसकी दुकान से सामान लेकर जा रहा था की ये हादसा हो गया.
टक्कर होने के बाद चालक गाड़ी को बिना रोके सोलन की ओर ले गया. वहीं, गाड़ी की टक्कर होने से व्यक्ति सड़क पर गिर गया, जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क किनारे किया गया. साथ ही 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाकर व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया. जहां व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया. जहां पर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. एएसपी सोलन अजय राणा (ASP Solan Ajay Rana) ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार्रवाई की जा रही है. व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे सभी रेस्टोरेंट, ढाबे और चाय के स्टॉल