ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार! घर के गेट पर छोड़ गए नवजात शिशु, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 7:23 PM IST

संडोली गांव के एक व्यक्ति के गेट पर अज्ञात व्यक्ति ने चार पांच दिन का शिशु (लड़का) छोड़ दिया. यह बच्चा कपड़े में लपेटा हुआ था. जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो मकान मालिक ने बच्चे को देखा और पुलिस को सूचित किया.

unknown person left newborn baby outside the home in baddi
फोटो.

बद्दी: निचली हरिपुर संडोली गांव के एक व्यक्ति के गेट पर अज्ञात व्यक्ति ने चार पांच दिन का शिशु (लड़का) छोड़ दिया. यह बच्चा कपड़े में लपेटा हुआ था. जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो मकान मालिक ने बच्चे को देखा और पुलिस को सूचित किया.

हैरानी इस बात की है कि इतने छोटे बच्चे को किसी हिम्मत वाले व्यक्ति ने ही छोड़ा. यहां पर आवारा कुत्ते भी घूमते है, लेकिन भगवान ने शायद ही उस बच्चे की जीवन लिखा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और पुलिस ने पहले बच्चे को हिरासत में ले लिया.

वीडियो.

मेडिकल कराने के लिए बद्दी महिला पुलिस उसे पीजीआई ले गई

बच्चे के कोरोना व मेडिकल कराने के लिए बद्दी महिला पुलिस उसे पीजीआई ले गई. पुलिस ने जैसे ही इस लावारिस बच्चे के गेट पर छोड़ने की लाइव सूचना दी तो बच्चे को लेने वालों के महिला थाने में फोन आने शुरू हो गए हैं.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जा रही है

एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे से मदद ली जा रही है. किसी ने बच्चे को हरमिंद्र सिंह के घर के गेट पर छोड़ दिया था. पहले इसके माता पिता को जाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को हवाले कर दिया.

पुलिस ने धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चाईल्ट हेल्फ लाईन सोलन को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही इस बच्चे को उनके हवाले कर दिया जाएगा.

बद्दी: निचली हरिपुर संडोली गांव के एक व्यक्ति के गेट पर अज्ञात व्यक्ति ने चार पांच दिन का शिशु (लड़का) छोड़ दिया. यह बच्चा कपड़े में लपेटा हुआ था. जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो मकान मालिक ने बच्चे को देखा और पुलिस को सूचित किया.

हैरानी इस बात की है कि इतने छोटे बच्चे को किसी हिम्मत वाले व्यक्ति ने ही छोड़ा. यहां पर आवारा कुत्ते भी घूमते है, लेकिन भगवान ने शायद ही उस बच्चे की जीवन लिखा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और पुलिस ने पहले बच्चे को हिरासत में ले लिया.

वीडियो.

मेडिकल कराने के लिए बद्दी महिला पुलिस उसे पीजीआई ले गई

बच्चे के कोरोना व मेडिकल कराने के लिए बद्दी महिला पुलिस उसे पीजीआई ले गई. पुलिस ने जैसे ही इस लावारिस बच्चे के गेट पर छोड़ने की लाइव सूचना दी तो बच्चे को लेने वालों के महिला थाने में फोन आने शुरू हो गए हैं.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली जा रही है

एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे से मदद ली जा रही है. किसी ने बच्चे को हरमिंद्र सिंह के घर के गेट पर छोड़ दिया था. पहले इसके माता पिता को जाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को हवाले कर दिया.

पुलिस ने धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चाईल्ट हेल्फ लाईन सोलन को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही इस बच्चे को उनके हवाले कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.