सोलन: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. जिला सोलन में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कई मामले दर्ज किए गए. बद्दी में जहां शुक्रवार दिन में कोरोना के छह मामले सामने आए. वहीं देर रात कोविड-19 के दो और मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी.
मामले की पुष्टि करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना के आठ नए केस सामने आने के बाद जिला सोलन में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 71 हो गई है. हालांकि, गुरुवार और शुक्रवार को ईएसआई काठा (बद्दी) में कोरोना वायरस के उपचाराधीन तीन मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला से 478 सैम्पल जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे थे. जहां से आठ लोगों की सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आठ लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला में 37 एक्टिव केस हैं, जबकि 34 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है.
गौरतलब है कि हिमाचल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को हिमाचल दो दंपतियों और दो बच्चियों समेत कोरोना के 32 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 14 हमीरपुर जिले से, आठ कांगड़ा, आठ सोलन और दो बिलासपुर जिले में पॉजिटिव निकले. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 627 पहुंच गया है. जबकि कोविड-19 के चलते छह लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: संस्कृति विभाग ने बढ़ाया डिजिटल गतिविधियों का दायरा, इंटरव्यू भी हो रहे ऑनलाइन