सोलन: एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने मंगलवार को बद्दी में यातायात कार्यालय के निर्माण के लिए नींव पत्थर रखा. यह कार्यालय ट्रक यूनियन नालागढ़ की ओर से बनाया जा रहा है. इस मौके पर पंडित दिनेश प्रसाद थपलियाल ने पूजा अर्चना की और उसके बाद एसपी ने नींव का पत्थर रखा.
बता दें कि बद्दी के बरोटीवाला चौक पर बनाए जा रहे इस भवन पर जितना भी बजट लगेगा वह सभी ट्रक यूनियन की ओर से वहन किया जाएगा. बद्दी में एसपी की अध्यक्षता में ट्रक यूनियन की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान विद्यारतन चौधरी ने बताया कि बीबीएन में यातायात की काफी समस्या है. इसे सुचारू करने के लिए यातायात पुलिस के पास अपना कोई भी भवन नहीं है.
विद्यारतन चौधरी ने कहा कि यातायात कर्मी सड़कों पर ही खड़े रहते हैं. बद्दी में यातायात सुचारू करने के लिए डीएसपी का पद भरा जाना है, लेकिन अभी तक उनके बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जिस पर यूनियन ने फैसला लिया है कि वह पुलिस विभाग को अपनी ओर से कार्यालय बना कर देगी.
यूनियन के प्रधान ने कहा कि मार्च से पहले ही कार्यालय तैयार करके पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा. वहीं, एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि अभी तक ट्रैफिक विभाग के लिए ऑफिस की व्यवस्था नहीं थी, इससे यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस को सहयोग मिलेगा. उन्होंने ट्रक यूनियन का इस कार्य के लिए आभार जताया.