सोलन: करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देश की रक्षा और अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली.
डीसी सोलन ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल विजय दिवस हम सभी को असंख्य सैनिकों की शहादत का स्मरण कराते हुए देश हित में अपनी ओर से निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासी उन असंख्य सैनिकों के ऋणी हैं, जिन्होंने मातृभूमि पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिेए.
करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ: सोलन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - martyr
करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सोलन में जहां करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, उपायुक्त सोलन केसी चमन ने इस अवसर पर सभी को शपथ भी दिलवाई.
सोलन: करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देश की रक्षा और अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली.
डीसी सोलन ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल विजय दिवस हम सभी को असंख्य सैनिकों की शहादत का स्मरण कराते हुए देश हित में अपनी ओर से निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासी उन असंख्य सैनिकों के ऋणी हैं, जिन्होंने मातृभूमि पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिेए.
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शपथ भी दिलाई। केसी चमन ने इस अवसर पर कहा कि कारगिल विजय दिवस हम सभी को असंख्य सैनिकों की शहादत का स्मरण कराते हुए देशहित में अपनी ओर से निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासी उन असंख्य सैनिकों के ऋणी हैं जिन्होंने मातृभूमि पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर किए।
Body:उपायुक्त ने सभी से आग्रह किया कि कारगिल विजय दिवस को सदैव स्मरण रखें और ये प्रयास करें कि जिस प्रकार हमारे वीर सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार हम सभी अपने कार्य के माध्यम से जनहित को सर्वोपरि रखेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन सदैव जिले के पूर्व एवं सेवारत सैनिकों तथा उनके परिजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। केसी चमन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं को जिला प्रशासन अक्षःरश लागू का रहा है।
Conclusion:
उन्होंने पूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे युवा पीढ़ी को अपने अनुभवों से अवगत करवाएं ताकि युवा उत्तरदायी नागरिक बन सकें। उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर डीके धवन ने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व विश्व की सर्वाधिक ऊंचाईयों में से एक पर भारत के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन को अपनी भूमि से खदेड़ा था। उन्होंने कहा कि इस विजय की हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है और हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि देश में नियमित चैकसी रखी जाए। उन्होंने सहयोग के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, बड़ी संख्या मे सोलन जिला के पूर्व सैनिक तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Shot:-spot शहीदों को श्रद्धांजलि