सोलन: सोलन शहर में ट्रांसपोर्ट नगर अभी तक नहीं बन पाया है, जबकि चुनावों में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की बात भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कही थी, लेकिन ना वो चुनावी वादे पूरे होते दिखाई दे रहे हैं और ना ही उन वादों को जमीनी स्तर पर पूरा करने की कोई बात कर रहा है. सोलन शहर में लम्बे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग की जा रही है, लेकिन शहरवासियों की इस मांग को बिलकुल अनसुना किया जा रहा है. जिस कारण ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायी नाराज दिख रहे हैं.
'फोरलेन प्रभावितों को फिर से बसाना भूल गई है सरकार': मां दुर्गा मोटर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज सूद का कहना है कि फोरलेन के चलते उनको चम्बाघाट से उजाड़ दिया गया था, लेकिन फोरलने प्रभावितों को फिर से बसाना भी है यह सरकार भूल गई है. इसलिए वह चाहते हैं कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन हो चुका है तो ट्रांसपोर्टर्स की व्यथा को भी कोई सुने और उनकी समस्या को दूर करे.
'दर्जनों मैकेनिक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर': धीरज सूद ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि फोरलेन के चलते उनकी दुकानों को तोड़ दिया गया था. उन्हें पुनः स्थापित करने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन अब यह आश्वसन हवा-हवाई साबित हो रही है. जिसकी वजह से कई वर्षो से इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी आज बेरोगार हो चुके है. उन्होंने बताया कि उनके पास जो रजिस्टर एसोसिएशन है उसमें करीब 263 लोग है, ऐसे में यह सब दरदर की ठोकरें खा रहे है लेकिन सरकार द्वारा उन्हें आज तक आश्वसन के अलावा कुछ नहीं मिला.
'मोटर मार्केट की नींव भी रखी, लेकिन नहीं लग पाई एक भी ईंट': शहर के चम्बाघाट के समीप मोटर मार्केट की नींव भी भाजपा सरकार द्वारा रखी गई लेकिन वहां आज तक एक ईंट भी नहीं लग पाई है. अब कांग्रेस की सरकार से उन्हें बेहद उम्मीदें है कि वह व्यवसायियों और मकैनिकों की सुध लेगी और जल्द मोटर मार्केट का निर्माण करेंगी. बता दें कि पिछले करीब 7-8 सालों से सोलन शहर में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की बात की जा रही है, लेकिन आज तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि चुनावी मुद्दा यह हर चुनावों में बनता है, लेकिन धरातल पर यह चुनावी मुद्दा पूरा हो इसको लेकर कोई भी बात करने को तैयार नहीं है. बता दें कि पूर्व की भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अप्रैल 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी.
ये भी पढ़ें: सोलन में गिरे सब्जियों के दाम, सप्लाई ज्यादा और डिमांड कम होने का असर, जानें किस भाव बिकी कौन सी सब्जी