सोलन: जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ट्रैफिक पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. बद्दी में दो गाय बारिश के पानी से बल्द नदी में आए तेज बहाव के कारण पुल के नीचे से बहकर ढंगे से नीचे जा गिरी.
गनीमत यह रही कि घटना स्थल पर ट्रैफिक इंचार्ज की नजर नदी के बहाव में फंसी गाय पर पड़ गई. जिसके बाद उन्होंने गाय को रेस्क्यू करने की कवायद शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक एक गाय खुद ही बाहर आने में कामयाब रही, जबकि दूसरी गाय पुल के नीचे बने 5 फुट गहरे गड्डे में फंसी गई.
ट्रैफिक इंचार्ज मेवा सिंह ने अपने स्टाफ के दो मुलाजिमों और स्थानीय लोगों को गाय की मदद के लिए इकट्ठा किया. क्रेन की मदद से गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में पैराग्लाइडर हुआ क्रैश, पेड़ पर लटके युवकों को किया गया रेस्क्यू