ETV Bharat / state

फोरलेन का काम फिर बना सरदर्द, कालका-शिमला एनएच-5 पर पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 4:48 PM IST

जिला सोलन के कालका-शिमला एनएच-5 पर बारिश के चलते पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित हो गया है. एसडीएम सोलन ने कहा कि फोरलेन निर्माता कंपनी को आदेश दिए गए हैं कि जल्द ही खतरे वाली जगहों पर साइन बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को जागरूक करें.

SOLAN
SOLAN

सोलन: हिमाचल प्रदेश कई क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में सड़कों पर पहाड़ी दरकने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, परवाणू से शिमला तक इन दिनों फोरलेन का कार्य चल रहा है, ऐसे में कई बार पहाड़ी दरकने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को कालका शिमला एनएच- 5 पर सामने आया है. ब्रुरी के नजदीक कोठो मोड़ पर पहाड़ी चट्टान गिरने से करीब आधा घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा.

कालका शिमला एनएच पर दरकी पहाड़ी

एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि कालका शिमला एनएच पर कोठो मोड़ पर पहाड़ी दरकने से करीब आधा घंटा मार्ग अवरुद्ध रहा, जिसके बाद मलबा हटा कर वाहनों को एक साइड से निकाला गया. एसडीएम ने कहा कि फोरलेन निर्माता कंपनी को आदेश दिए गए हैं कि जल्द ही खतरे वाली जगहों पर साइन बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को जागरूक करें.

एनएच पर साइन बोर्ड लगाने के आदेश

बता दें कि इससे पहले भी कई बार फोरलेन निर्माण के दौरान एनएच पर पहाड़ी दरकने के मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में लगातार प्रशासन भी फोरलेन निर्माता कम्पनी से सुरक्षा के साथ कार्य करने की अपील कर रहा है. वहीं, एनएच पर जहां-जहां भी पहाड़ी दरक रही है वहां साइन बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया है ताकि वाहन चालकों जागरूक किया जा सके.

ये भी पढ़ें- भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान

सोलन: हिमाचल प्रदेश कई क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में सड़कों पर पहाड़ी दरकने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, परवाणू से शिमला तक इन दिनों फोरलेन का कार्य चल रहा है, ऐसे में कई बार पहाड़ी दरकने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को कालका शिमला एनएच- 5 पर सामने आया है. ब्रुरी के नजदीक कोठो मोड़ पर पहाड़ी चट्टान गिरने से करीब आधा घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा.

कालका शिमला एनएच पर दरकी पहाड़ी

एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि कालका शिमला एनएच पर कोठो मोड़ पर पहाड़ी दरकने से करीब आधा घंटा मार्ग अवरुद्ध रहा, जिसके बाद मलबा हटा कर वाहनों को एक साइड से निकाला गया. एसडीएम ने कहा कि फोरलेन निर्माता कंपनी को आदेश दिए गए हैं कि जल्द ही खतरे वाली जगहों पर साइन बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को जागरूक करें.

एनएच पर साइन बोर्ड लगाने के आदेश

बता दें कि इससे पहले भी कई बार फोरलेन निर्माण के दौरान एनएच पर पहाड़ी दरकने के मामले सामने आ चुके हैं, ऐसे में लगातार प्रशासन भी फोरलेन निर्माता कम्पनी से सुरक्षा के साथ कार्य करने की अपील कर रहा है. वहीं, एनएच पर जहां-जहां भी पहाड़ी दरक रही है वहां साइन बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया है ताकि वाहन चालकों जागरूक किया जा सके.

ये भी पढ़ें- भूस्खलन के कारण ग्राम्फु-काजा सड़क फिर हुई बन्द, लोग हो रहे परेशान

Last Updated : Jun 18, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.