ETV Bharat / state

Toy Train Starts From Kalka To Koti: कालका से कोटी के लिए चली टॉय ट्रेन, डेढ़ माह बाद शुरू हुआ संचालन - Toy train started in Kasauli

हिमाचल में हुई भारी बारिश से कालका-शिमला रेलवे ट्रैक जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे अब ठीक कर लिया गया है. बीते दिनों कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. जिसके बाद आज से कालका से कोटी के लिए टॉय ट्रेन शुरू हो गई. पढ़िए पूरी खबर...(Toy train Starts from Kalka to Koti) (Kalka Shimla Railway Track).

Toy train Starts from Kalka to Koti
कालका से कोटी के लिए चली टॉय ट्रेन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 1:22 PM IST

कालका से कोटी के लिए चली टॉय ट्रेन

कसौली: हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने के बाद जनजीवन फिर से पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है. लोगों को राहत देने के लिए सभी टीमें प्रयास कर रही है. वहीं, विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक कोटी तक फिर से डेढ़ माह बाद नैरोगेज लाइन पर टॉय ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के संचालन से टकसाल, गुम्मण रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी गई है. पहले चरण में कालका से कोटी के बीच ट्रैक क्लीयर हुआ है.

ट्रैक के क्लीयर हो जाने के बाद सोमवार को कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि जुलाई माह में हुई बारिश के बाद ट्रैक पर काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद से कालका से सोलन के बीच अधिकतर जगहों में ट्रैक पर मलबा और पत्थर गिरे थे. वहीं कई जगहों पर ट्रैक के नीचे से डंगें भी खिसक गए थे. जिससे यहां पर ट्रेनों का संचालन बंद था.

Toy train Starts from Kalka to Koti
कालका से कोटी के लिए चली टॉय ट्रेन

हालांकि, रेलवे बोर्ड की ओर से सोलन से शिमला की ओर ट्रेन चलाई गई, लेकिन अगस्त माह में हुई बारिश के बाद यह भी बंद हो गया और ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. सोमवार को ट्रैक साफ होते ही कालका से कोटी तक दो कोच के साथ ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. इसके बाद आज से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.

Toy train Starts from Kalka to Koti
डेढ़ माह बाद शुरू हुआ टॉय ट्रेन का संचालन

ट्रेनों का टाइम टेबल: यह ट्रेन कालका से सुबह 7:00 बजे और 07:55 पर कोटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, उसके बाद ट्रेन सुबह 8:20 बजे कोटी से चलेगी और 9:15 बजे कालका पहुंचेगी. वहीं, दूसरी ट्रेन दोपहर 3 बजे कालका से कोटी के लिए चलेगी. जबकि शाम 4:20 बजे कोटी से कालका की ओर रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: हिमाचल पर्यटन उद्योग पर आपदा की मार, 2 महीने में ₹2 हजार करोड़ का नुकसान, कारोबारियों को खर्चा निकालना भी हुआ मुश्किल!

कालका से कोटी के लिए चली टॉय ट्रेन

कसौली: हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने के बाद जनजीवन फिर से पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है. लोगों को राहत देने के लिए सभी टीमें प्रयास कर रही है. वहीं, विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक कोटी तक फिर से डेढ़ माह बाद नैरोगेज लाइन पर टॉय ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के संचालन से टकसाल, गुम्मण रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी गई है. पहले चरण में कालका से कोटी के बीच ट्रैक क्लीयर हुआ है.

ट्रैक के क्लीयर हो जाने के बाद सोमवार को कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. गौरतलब है कि जुलाई माह में हुई बारिश के बाद ट्रैक पर काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद से कालका से सोलन के बीच अधिकतर जगहों में ट्रैक पर मलबा और पत्थर गिरे थे. वहीं कई जगहों पर ट्रैक के नीचे से डंगें भी खिसक गए थे. जिससे यहां पर ट्रेनों का संचालन बंद था.

Toy train Starts from Kalka to Koti
कालका से कोटी के लिए चली टॉय ट्रेन

हालांकि, रेलवे बोर्ड की ओर से सोलन से शिमला की ओर ट्रेन चलाई गई, लेकिन अगस्त माह में हुई बारिश के बाद यह भी बंद हो गया और ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. सोमवार को ट्रैक साफ होते ही कालका से कोटी तक दो कोच के साथ ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. इसके बाद आज से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.

Toy train Starts from Kalka to Koti
डेढ़ माह बाद शुरू हुआ टॉय ट्रेन का संचालन

ट्रेनों का टाइम टेबल: यह ट्रेन कालका से सुबह 7:00 बजे और 07:55 पर कोटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, उसके बाद ट्रेन सुबह 8:20 बजे कोटी से चलेगी और 9:15 बजे कालका पहुंचेगी. वहीं, दूसरी ट्रेन दोपहर 3 बजे कालका से कोटी के लिए चलेगी. जबकि शाम 4:20 बजे कोटी से कालका की ओर रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: हिमाचल पर्यटन उद्योग पर आपदा की मार, 2 महीने में ₹2 हजार करोड़ का नुकसान, कारोबारियों को खर्चा निकालना भी हुआ मुश्किल!

Last Updated : Sep 5, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.