ETV Bharat / state

मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज, पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें - Three Day Painting exhibition in Kangra

माता हिडिंबा की पूजा अर्चना और सांस्कृतिक झांकियों के साथ सोमवार को मनाली विंटर कार्निवल का आगाज हुआ. हिडिंबा मंदिर से मनाली के मालरोड तक सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झांकियों को हरी झंडी दिखाई. मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा की पूजा कर कार्निवल का आगाज किया. पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
3 बजे तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 3:01 PM IST

मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज, महिला मंडलों की सांस्कृतिक झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

माता हिडिंबा की पूजा अर्चना और सांस्कृतिक झांकियों के साथ सोमवार को मनाली विंटर कार्निवल का आगाज हुआ. हिडिंबा मंदिर से मनाली के मालरोड तक सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झांकियों को हरी झंडी दिखाई. विंटर कार्निवल में हिमाचल, जम्मू, पंजाब, राजस्थान सहित देश भर के 25 सांस्कृतिक दल और घाटी के लगभग 200 महिला मंडल हिस्सा ले रहे हैं. मालरोड पर तीन व पांच जनवरी को महिला मंडलों की महानाटी और महिला मंडलों का फैशन शो होगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा की पूजा कर Manali Winter Carnival 2023 का किया आगाज

मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा की पूजा कर कार्निवल का आगाज किया. (Manali Winter Carnival 2023 begins)

प्रबोध सक्सेना ने संभाला मुख्य सचिव का पदभार, कहा- सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करना लक्ष्य

हिमाचल में आज प्रबोध सक्सेना ने मुख्य सचिव का पदभार सोमवार को संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करने लक्ष्य रहेगा. (Prabodh Saxena took over as Chief Secretary)

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा की पूजा कर Manali Winter Carnival 2023 का किया आगाज

मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा की पूजा कर कार्निवल का आगाज किया. (Manali Winter Carnival 2023 begins)

रामपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया देवता साहिब छतरखंड पंचवीर का जन्म दिवस

रामपुर के ब्रांदली में देवता साहिब छतरखंड पंचवीर का जन्म दिवस मनाया गया. दूर-दूर से श्रद्धालु देवता छतरखंड का आशीर्वाद लेने पहुंचे. बता दें कि देवता साहिब छतरखंड पंचवीर न्याय के देवता भी माने जाते हैं. (Birthday of devta Sahib Chatarkhand)

बिलासपुर में कड़कड़ाती ठंड में गरीबों को रैन बसेरा देगा आसरा, 2 साल में ठंड से हो चुकी 2 मौतें

सर्द रातों में बिलासपुर में अब गरीब लोगों को रात सड़कों पर नहीं गुजारनी पड़ेगी. जिला प्रशासन ने रैन बसेरा सुविधा शुरू की है. प्रशासन ने यह कदम पिछले 2 सालों में 2 मौतें ठंड के चलते होने के चलते उठाया है. (night shelter facility started in Bilaspur)

CM सुखविंदर सिंह का दिल्ली दौरा आज, कैबिनेट विस्तार को लेकर आलाकमान से मंथन की संभावना

सीएम सुखविंदर सिंह 4 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कांग्रेस के बड़े नेताओं से कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन करेंगे. सीएम का यह दौरा कैबिनेट विस्तार को लेकर अहम माना जा रहा है. वहीं, कुछ कांग्रेस नेताओं का भी दिल्ली आने-जाने का दौर जारी है,ताकि मंत्रिमंडल में जगह मिल सके. (CM Sukhvinder Singh will visit Delhi today)

कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू, 35 कलाकार ले रहे भाग

धर्मशाला के कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय इंटरनेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन का वीरवार को शुभारंभ किया गया. इस एग्जीबिशन में 5 देशों सहित भारत के विभिन्न राज्यों के 35 आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं. (Three Day Painting exhibition in Kangra) (Kangra Art Museum Dharamshala)

JOA IT Paper Leak Case: उमा आजाद का रिकॉर्ड लेने फिर आयोग पहुंची विजिलेंस, 20 साल के सर्विस रिकॉर्ड का स्कैन

जेओए आईटी पेपर लीक मामले में जांच जारी है. मुख्य आरोपी उमा आजाद के सर्विस रिकॉर्ड को अब विजिलेंस की टीम खंगाल रही है. इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग के उच्च अधिकारियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...(JOA IT Paper Leak Case)

बीजेपी को 5 साल से पहले मिल जाएगी सत्ता, जयराम ठाकुर ने दिए 'ऑपरेशन लोटस' के संकेत

हिमाचल में बीजेपी को 5 साल से पहले ही सत्ता मिल जाएगी. ये बात हम नहीं कर रहे, बल्कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने ये बात रविवार को मंडी सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जोरदार तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी. लेकिन हो सकता है कि सत्ता के लिए पांच वर्षों का इंतजार न करना पड़े.

मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज, महिला मंडलों की सांस्कृतिक झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

माता हिडिंबा की पूजा अर्चना और सांस्कृतिक झांकियों के साथ सोमवार को मनाली विंटर कार्निवल का आगाज हुआ. हिडिंबा मंदिर से मनाली के मालरोड तक सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झांकियों को हरी झंडी दिखाई. विंटर कार्निवल में हिमाचल, जम्मू, पंजाब, राजस्थान सहित देश भर के 25 सांस्कृतिक दल और घाटी के लगभग 200 महिला मंडल हिस्सा ले रहे हैं. मालरोड पर तीन व पांच जनवरी को महिला मंडलों की महानाटी और महिला मंडलों का फैशन शो होगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा की पूजा कर Manali Winter Carnival 2023 का किया आगाज

मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा की पूजा कर कार्निवल का आगाज किया. (Manali Winter Carnival 2023 begins)

प्रबोध सक्सेना ने संभाला मुख्य सचिव का पदभार, कहा- सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करना लक्ष्य

हिमाचल में आज प्रबोध सक्सेना ने मुख्य सचिव का पदभार सोमवार को संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं को पूरा करने लक्ष्य रहेगा. (Prabodh Saxena took over as Chief Secretary)

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा की पूजा कर Manali Winter Carnival 2023 का किया आगाज

मनाली विंटर कार्निवल 2023 का आगाज हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता हिडिंबा की पूजा कर कार्निवल का आगाज किया. (Manali Winter Carnival 2023 begins)

रामपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया देवता साहिब छतरखंड पंचवीर का जन्म दिवस

रामपुर के ब्रांदली में देवता साहिब छतरखंड पंचवीर का जन्म दिवस मनाया गया. दूर-दूर से श्रद्धालु देवता छतरखंड का आशीर्वाद लेने पहुंचे. बता दें कि देवता साहिब छतरखंड पंचवीर न्याय के देवता भी माने जाते हैं. (Birthday of devta Sahib Chatarkhand)

बिलासपुर में कड़कड़ाती ठंड में गरीबों को रैन बसेरा देगा आसरा, 2 साल में ठंड से हो चुकी 2 मौतें

सर्द रातों में बिलासपुर में अब गरीब लोगों को रात सड़कों पर नहीं गुजारनी पड़ेगी. जिला प्रशासन ने रैन बसेरा सुविधा शुरू की है. प्रशासन ने यह कदम पिछले 2 सालों में 2 मौतें ठंड के चलते होने के चलते उठाया है. (night shelter facility started in Bilaspur)

CM सुखविंदर सिंह का दिल्ली दौरा आज, कैबिनेट विस्तार को लेकर आलाकमान से मंथन की संभावना

सीएम सुखविंदर सिंह 4 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कांग्रेस के बड़े नेताओं से कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन करेंगे. सीएम का यह दौरा कैबिनेट विस्तार को लेकर अहम माना जा रहा है. वहीं, कुछ कांग्रेस नेताओं का भी दिल्ली आने-जाने का दौर जारी है,ताकि मंत्रिमंडल में जगह मिल सके. (CM Sukhvinder Singh will visit Delhi today)

कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू, 35 कलाकार ले रहे भाग

धर्मशाला के कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय इंटरनेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन का वीरवार को शुभारंभ किया गया. इस एग्जीबिशन में 5 देशों सहित भारत के विभिन्न राज्यों के 35 आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं. (Three Day Painting exhibition in Kangra) (Kangra Art Museum Dharamshala)

JOA IT Paper Leak Case: उमा आजाद का रिकॉर्ड लेने फिर आयोग पहुंची विजिलेंस, 20 साल के सर्विस रिकॉर्ड का स्कैन

जेओए आईटी पेपर लीक मामले में जांच जारी है. मुख्य आरोपी उमा आजाद के सर्विस रिकॉर्ड को अब विजिलेंस की टीम खंगाल रही है. इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग के उच्च अधिकारियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...(JOA IT Paper Leak Case)

बीजेपी को 5 साल से पहले मिल जाएगी सत्ता, जयराम ठाकुर ने दिए 'ऑपरेशन लोटस' के संकेत

हिमाचल में बीजेपी को 5 साल से पहले ही सत्ता मिल जाएगी. ये बात हम नहीं कर रहे, बल्कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने ये बात रविवार को मंडी सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जोरदार तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी. लेकिन हो सकता है कि सत्ता के लिए पांच वर्षों का इंतजार न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.