ETV Bharat / state

Solan Mandi Tomato Price: सोलन सब्जी मंडी में दोगुना हुआ टमाटर का व्यापार, अब तक 50 करोड़ से ज्यादा की हुई बिक्री - सोलन सब्जी मंडी में दोगुना हुआ टमाटर की बिक्री

सब्जी मंडी सोलन में इस बार दोगुना टमाटर का व्यापार हुआ. बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले टमाटर की क्रेट कम पहुंची है, लेकिन अबतक 50 करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ. सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविन्द्र शर्मा का कहना है कि इस बार देश भर में किसानों को टमाटर के दाम बढ़िया मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (Solan Mandi Tomato Price)

solan mandi tomato made record in himachal
सोलन मंडी में 50 करोड़ से ज्यादा का बिका टमाटर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 3:39 PM IST

सोलन सब्जी मंडी में दोगुना हुआ टमाटर की बिक्री

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस बार टमाटर का सीजन बेहतर रहा है, जिस कारण किसानों को भी इसके दाम बढ़िया मिले हैं. दरअसल, सब्जी मंडी सोलन में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा का टमाटर का व्यापार हो चुका है. जिसने पिछले साल के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सब्जी मंडी में अभी तक 2,70,000 क्रेट टमाटर की पहुंच चुकी है. इतिहास में पहली बार हुआ है कि सब्जी मंडी सोलन में 24 किलो का क्रेट 5000 रुपये के हिसाब से बिका है. बताया जा रहा है कि इस बार देश भर में कई किसान टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं.

दरअसल, पिछले साल के आंकड़ों के अगर बात करें तो पिछले साल सब्जी मंडी सोलन में 5,66,000 क्रेट टमाटर पहुंची थी और औसतन रेट ₹400 मिला था, जिस हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में 22 करोड़ 64 लख रुपये का व्यापार हुआ था, लेकिन इस बार टमाटर की क्रेट 2,70,000 पहुंची है और व्यापार 50 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है. यही नहीं इस बार औसतन रेट किसानों को 1600 से 1800 तक मिले हैं, जिस कारण किसानों को इस बार बढ़िया टमाटर के दाम मिले हैं.

सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार देश भर में किसानों को टमाटर के दाम बढ़िया मिले हैं. कई किसान इस बार टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार सब्जी मंडी सोलन में अभी तक 2,70,000 क्रेट टमाटर पहुंच चुकी है. जिसके माध्यम से 50 करोड़ से भी ज्यादा का व्यापार सब्जी मंडी सोलन में अब तक हो चुका है, लेकिन अब टमाटर के दाम गिरने शुरू हुए हैं. फिर भी किसानों को ₹900 प्रति क्रेट के हिसाब से दाम मंडी में मिल रहे हैं.

रविन्द्र शर्मा ने बताया कि औसतन दाम अभी भी मंडी में किसानों को ₹400 तक मिल रहा है. सब्जी मंडी सोलन में अब नासिक औरंगाबाद का टमाटर पहुंचने से हिमाचल के टमाटर की दामों पर असर पड़ा है. क्योंकि बारिश से टमाटर का फसल भी नुकसान हुआ है, लेकिन फिर भी बढ़िया दाम मिलने से किसान इस बार खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड इस बार मंडी में टूटा है.

बता दें कि पिछले कई वर्षों के बाद सब्जी मंडी में इस बार किसानों को टमाटर के बढ़िया दाम मिले हैं. कई वर्षों का रिकॉर्ड इस बार टूटा है, सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के दाम किसानों को ₹1500 से 1800 प्रति क्रेट तक मिले, इस कारण आज मंडी में 50 करोड़ का व्यापार हो चुका है. वहीं, पिछले साल के मुकाबले दोगुना व्यापार इस बार सब्जी मंडी में हुआ है. फिलहाल अब मंडी में नासिक औरंगाबाद का टमाटर पहुंच रहा है, जिस कारण मंडी में टमाटर के दाम कम हुए है. बता दें इन दिनों मंडी में टमाटर के किसानों को दाम 200 से 900 रुपये प्रति क्रेट तक मिल रहे है.

ये भी पढ़ें: Solan Tomato Price : थोक में इस भाव मिल रहा टमाटर, आपको कितने में मिलेगा ? मंडी में कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

सोलन सब्जी मंडी में दोगुना हुआ टमाटर की बिक्री

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस बार टमाटर का सीजन बेहतर रहा है, जिस कारण किसानों को भी इसके दाम बढ़िया मिले हैं. दरअसल, सब्जी मंडी सोलन में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा का टमाटर का व्यापार हो चुका है. जिसने पिछले साल के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सब्जी मंडी में अभी तक 2,70,000 क्रेट टमाटर की पहुंच चुकी है. इतिहास में पहली बार हुआ है कि सब्जी मंडी सोलन में 24 किलो का क्रेट 5000 रुपये के हिसाब से बिका है. बताया जा रहा है कि इस बार देश भर में कई किसान टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं.

दरअसल, पिछले साल के आंकड़ों के अगर बात करें तो पिछले साल सब्जी मंडी सोलन में 5,66,000 क्रेट टमाटर पहुंची थी और औसतन रेट ₹400 मिला था, जिस हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में 22 करोड़ 64 लख रुपये का व्यापार हुआ था, लेकिन इस बार टमाटर की क्रेट 2,70,000 पहुंची है और व्यापार 50 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है. यही नहीं इस बार औसतन रेट किसानों को 1600 से 1800 तक मिले हैं, जिस कारण किसानों को इस बार बढ़िया टमाटर के दाम मिले हैं.

सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार देश भर में किसानों को टमाटर के दाम बढ़िया मिले हैं. कई किसान इस बार टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार सब्जी मंडी सोलन में अभी तक 2,70,000 क्रेट टमाटर पहुंच चुकी है. जिसके माध्यम से 50 करोड़ से भी ज्यादा का व्यापार सब्जी मंडी सोलन में अब तक हो चुका है, लेकिन अब टमाटर के दाम गिरने शुरू हुए हैं. फिर भी किसानों को ₹900 प्रति क्रेट के हिसाब से दाम मंडी में मिल रहे हैं.

रविन्द्र शर्मा ने बताया कि औसतन दाम अभी भी मंडी में किसानों को ₹400 तक मिल रहा है. सब्जी मंडी सोलन में अब नासिक औरंगाबाद का टमाटर पहुंचने से हिमाचल के टमाटर की दामों पर असर पड़ा है. क्योंकि बारिश से टमाटर का फसल भी नुकसान हुआ है, लेकिन फिर भी बढ़िया दाम मिलने से किसान इस बार खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड इस बार मंडी में टूटा है.

बता दें कि पिछले कई वर्षों के बाद सब्जी मंडी में इस बार किसानों को टमाटर के बढ़िया दाम मिले हैं. कई वर्षों का रिकॉर्ड इस बार टूटा है, सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के दाम किसानों को ₹1500 से 1800 प्रति क्रेट तक मिले, इस कारण आज मंडी में 50 करोड़ का व्यापार हो चुका है. वहीं, पिछले साल के मुकाबले दोगुना व्यापार इस बार सब्जी मंडी में हुआ है. फिलहाल अब मंडी में नासिक औरंगाबाद का टमाटर पहुंच रहा है, जिस कारण मंडी में टमाटर के दाम कम हुए है. बता दें इन दिनों मंडी में टमाटर के किसानों को दाम 200 से 900 रुपये प्रति क्रेट तक मिल रहे है.

ये भी पढ़ें: Solan Tomato Price : थोक में इस भाव मिल रहा टमाटर, आपको कितने में मिलेगा ? मंडी में कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.