ETV Bharat / state

सोलन में आसमानी बिजली का कहर, 3 मंजिला मकान जलकर राख, 50 मुर्गियां और एक कुत्ता भी चढ़ा आग की भेंट - Three storey House caught fire due to lightning

जिला मुख्यालय सोलन के साथ लगते सलोगड़ा क्षेत्र के गांव एंडा में बुधवार देर रात को आसमानी बिजली गिरने से 3 मंजिला मकान पूरी तरह जल कर राख हो गया. हांलाकि इस दौरान वहां रह रहा परिवार तो सुरक्षित है, लेकिन उनके द्वारा पाली गई 50 मुर्गियां और एक कुत्ता आग की चपेट में आ गए.

Three-storey House caught fire due to lightning in Solan
सोलन में बिजली गिरने से तीन मंजिला मकान जलकर हुआ राख
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 5:30 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में पिछले कल से मौसम खराब है. भारी बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं ये बारिश कई तरह की परेशानियां लेकर भी आई है. सोलन जिले में बुधवार देर रात आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला. सोलन जिला मुख्यालय के साथ लगते सलोगड़ा क्षेत्र के गांव एंडा में आसमानी बिजली गिरने से 3 मंजिला मकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया. वहीं, अचानक हुई इस आगजनी में घर के नुकसान के साथ पशुधन का भी भारी नुकसान हुआ है. 50 मुर्गियों सहित एक कुत्ता इस आग की चपेट में आ गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच आसमानी बिजली चमक रही थी. जब अचानक आसमानी बिजली एक घर पर गिरी और देखते ही देखते पूरे मकान में आग लग गई. वैसे तो यह मकान काफी पुराना था, लेकिन इसमें एक परिवार रह रहा था, जो यहां पर काम करता था. इसी के साथ उनके द्वारा यहां पर 50 मुर्गियां और एक कुत्ता भी पाला गया था जो आग में जलकर राख हो गए हैं. हालांकि यहां पर रहने वाले लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन घर में रखा सारा फर्नीचर और घरेलू सामान पूरी तरह से राख हो चुका है.

यहां पर रहने वाले लोगों ने बताया कि वे देर रात करीब 10:30 बजे सोए हुए थे. ऐसे में साथ के स्कूल के फादर नवीन आए और उन्होंने उन्हें बताया कि घर में आग लग गई है. जिसके बाद उन्हें यहां से निकाला गया, हालांकि जब तक वे निकलते तब तक उनकी मुर्गियां और कुत्ता पूरी तरह से जल चुके थे और यह मकान भी राख हो चुका था. हालांकि वह पूरी तरह से सुरक्षित है मगर उनका सामान भी पूरी तरह से जल चुका है. वहीं, फादर नवीन ने बताया कि देर रात बारिश के कारण आसमानी बिजली चमक रही थी. जैसे ही वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि मकान में आग लग चुकी है. उन्होंने यहां पर रह रहे लोगों को उठाया और उन्हें बाहर निकाला. इस दौरान वह लोग तो मकान से बाहर आ चुके थे, लेकिन उसकी मुर्गियां और कुत्ता इस आगजनी की भेंट चढ़ गया.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से मौसम खराब है. ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि के साथ आसमानी बिजली के भी मामले सामने आ रहे हैं. 22 अप्रैल तक मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी के साथ अंधेड़ भी चल सकती है.

ये भी पढे़ं: KANGRA: धौलाधार की ऊंची चोटियों पर आसमानी बिजली गिरने से मरी 60 भेड़-बकरियां

सोलन: हिमाचल प्रदेश में पिछले कल से मौसम खराब है. भारी बारिश और ओलावृष्टि से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं ये बारिश कई तरह की परेशानियां लेकर भी आई है. सोलन जिले में बुधवार देर रात आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला. सोलन जिला मुख्यालय के साथ लगते सलोगड़ा क्षेत्र के गांव एंडा में आसमानी बिजली गिरने से 3 मंजिला मकान पूरी तरह से जल कर राख हो गया. वहीं, अचानक हुई इस आगजनी में घर के नुकसान के साथ पशुधन का भी भारी नुकसान हुआ है. 50 मुर्गियों सहित एक कुत्ता इस आग की चपेट में आ गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच आसमानी बिजली चमक रही थी. जब अचानक आसमानी बिजली एक घर पर गिरी और देखते ही देखते पूरे मकान में आग लग गई. वैसे तो यह मकान काफी पुराना था, लेकिन इसमें एक परिवार रह रहा था, जो यहां पर काम करता था. इसी के साथ उनके द्वारा यहां पर 50 मुर्गियां और एक कुत्ता भी पाला गया था जो आग में जलकर राख हो गए हैं. हालांकि यहां पर रहने वाले लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन घर में रखा सारा फर्नीचर और घरेलू सामान पूरी तरह से राख हो चुका है.

यहां पर रहने वाले लोगों ने बताया कि वे देर रात करीब 10:30 बजे सोए हुए थे. ऐसे में साथ के स्कूल के फादर नवीन आए और उन्होंने उन्हें बताया कि घर में आग लग गई है. जिसके बाद उन्हें यहां से निकाला गया, हालांकि जब तक वे निकलते तब तक उनकी मुर्गियां और कुत्ता पूरी तरह से जल चुके थे और यह मकान भी राख हो चुका था. हालांकि वह पूरी तरह से सुरक्षित है मगर उनका सामान भी पूरी तरह से जल चुका है. वहीं, फादर नवीन ने बताया कि देर रात बारिश के कारण आसमानी बिजली चमक रही थी. जैसे ही वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि मकान में आग लग चुकी है. उन्होंने यहां पर रह रहे लोगों को उठाया और उन्हें बाहर निकाला. इस दौरान वह लोग तो मकान से बाहर आ चुके थे, लेकिन उसकी मुर्गियां और कुत्ता इस आगजनी की भेंट चढ़ गया.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से मौसम खराब है. ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि के साथ आसमानी बिजली के भी मामले सामने आ रहे हैं. 22 अप्रैल तक मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी के साथ अंधेड़ भी चल सकती है.

ये भी पढे़ं: KANGRA: धौलाधार की ऊंची चोटियों पर आसमानी बिजली गिरने से मरी 60 भेड़-बकरियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.