ETV Bharat / state

बद्दी-साई मार्ग पर धागा मिल में लगी आग, 1 की मौत 2 घायल, लाखों का नुकसान

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:28 PM IST

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-साई मार्ग पर लगी सबसे पुरानी धागा मिल में आग लगने से एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. जिन्हें फायर विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. बद्दी थाना में उद्योग प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 304 A के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज
बद्दी-साई मार्ग पर धागा मिल में लगी आग

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-साई मार्ग पर लगी सबसे पुरानी धागा मिल में आग लगने से एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. जिन्हें फायर विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला.

आग से उद्योग को खासा नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त उद्योग के बलो रूम में जहां रूई को पिंजने का काम होता है उसमें अचानक आग लग गई व काम कर रहे लगभग 2 दर्जन लोगों में भगदड़ मच गई. बाकी लोगों ने तो भाग कर जान बचा ली, लेकिन तीन लोग धुंए के कारण बेहोश हो गये.

मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने रेस्कयू कर तीनों लोगों को बाहर निकाला. आग की चपेट में आने से एक कामगार प्रेम मरंडी (19) पुत्र श्री छोटकु मरंडी जो अभी कुछ दिन पहले ही उद्योग में काम पर था और उसके दो साथी काली चरण मरंडी व बामली मुर्म बुरी तरह से घायल हो गये.

वीडियो.

कालीचरण व बामली को तुरंत फस्ट ऐड देने से आराम मिल गया, लेकिन प्रेम मरंडी की हालत खराब होने के चलते उसे बद्दी केगगन अस्पताल में ले जाया गया. हालत खराब होने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बद्दी में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

डीएसपी अजय शर्मा ने मौके का मुआयना कर सारी स्थिति का जायजा लिया. जानकारी देते हुए फायर अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे उन्हें उक्त उद्योग में आग की सूचना मिली थी और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची व नालागढ़ से एक और वर्धमान से एक गाड़ियां पानी की लगाई गई लगभग दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.

डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व आग के कारणों की भी जांच की गई. उन्होंने बताया कि आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये हैं. इस पूरे मामले पर बद्दी थाना में उद्योग प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 304 A के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

चार दिन में आग का दूसरा मामला

पिछले चार दिनों में बद्दी में यह आग का दूसरा मामला है और तीन दिन पहले बद्दी के ही एक फार्मा उद्योग में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया था, लेकिन किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ. अब बद्दी-साई रोड पर धागा मिल में आग लगने से काफी नुकसान हो गया.

ये भी पढ़ें- सोलन में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले, जिले में 34 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-साई मार्ग पर लगी सबसे पुरानी धागा मिल में आग लगने से एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. जिन्हें फायर विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला.

आग से उद्योग को खासा नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त उद्योग के बलो रूम में जहां रूई को पिंजने का काम होता है उसमें अचानक आग लग गई व काम कर रहे लगभग 2 दर्जन लोगों में भगदड़ मच गई. बाकी लोगों ने तो भाग कर जान बचा ली, लेकिन तीन लोग धुंए के कारण बेहोश हो गये.

मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने रेस्कयू कर तीनों लोगों को बाहर निकाला. आग की चपेट में आने से एक कामगार प्रेम मरंडी (19) पुत्र श्री छोटकु मरंडी जो अभी कुछ दिन पहले ही उद्योग में काम पर था और उसके दो साथी काली चरण मरंडी व बामली मुर्म बुरी तरह से घायल हो गये.

वीडियो.

कालीचरण व बामली को तुरंत फस्ट ऐड देने से आराम मिल गया, लेकिन प्रेम मरंडी की हालत खराब होने के चलते उसे बद्दी केगगन अस्पताल में ले जाया गया. हालत खराब होने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बद्दी में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

डीएसपी अजय शर्मा ने मौके का मुआयना कर सारी स्थिति का जायजा लिया. जानकारी देते हुए फायर अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे उन्हें उक्त उद्योग में आग की सूचना मिली थी और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची व नालागढ़ से एक और वर्धमान से एक गाड़ियां पानी की लगाई गई लगभग दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.

डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व आग के कारणों की भी जांच की गई. उन्होंने बताया कि आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये हैं. इस पूरे मामले पर बद्दी थाना में उद्योग प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 304 A के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

चार दिन में आग का दूसरा मामला

पिछले चार दिनों में बद्दी में यह आग का दूसरा मामला है और तीन दिन पहले बद्दी के ही एक फार्मा उद्योग में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया था, लेकिन किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ. अब बद्दी-साई रोड पर धागा मिल में आग लगने से काफी नुकसान हो गया.

ये भी पढ़ें- सोलन में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले, जिले में 34 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.