शिमला: राजधानी शिमला में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. 20-21 साल के युवा नशे की चपेट में आने शुरू हो गए हैं जो कि चिंता का विषय है लेकिन पुलिस भी नशेड़ियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.
ताजा मामला शिमला के कृष्णा नगर का है. पुलिस ने यहां 21 साल के युवक को अवैध शराब और चरस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक लंबे समय से अपने घर से नशा तस्करी कर रहा था. ताजा मामला शिमला के सदर का है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी को धर दबोचने में कामयाब हुई. पुलिस को शिकायत मिली की एक व्यक्ति कृष्णानगर में नशा बेच रहा है जिससे युवा नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुग्गा माड़ी कृष्णा नगर के पास दबिश दी. पुलिस ने आरोपी को कमरे का दरवाजा खटखटाया.
पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गया. संदेह के आधार पर जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 146 ग्राम चरस और 12 बोतल देसी शराब मार्का ऊना नंबर-1 बरामद हुई.
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया "पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. एक युवक घर से नशे की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया."
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में इतनी है टीबी मरीजों की संख्या, क्षय रोगियों में यह जिला है टॉप पर