ETV Bharat / state

नालागढ़ में चोरों के हौंसले बुलंद, रात के अंधेरे में दिया दो चोरी की घटनाओं को अंजाम - नालागढ़ में चोरों के हौंसले बुलंद

नालागढ़ उपमंडल में चोरों के हौंसले बुलंद है. सोमवार रात नालागढ़ में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. नालागढ़ में चोरी की घटना से प्रशासन की लापरवाही भी साफ उजागर होती देखी जा सकती है. जानिए पूरी खबर.

Theft in temple and shop in Nalagarh
नालागढ़ में चोरों के हौंसले बुलंद
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 3:56 PM IST

सोलन: जिला सोलन के नालागढ़ उपमंडल में चोरों के हौंसले बुलंद है. सोमवार रात नालागढ़ में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर और साथ लगती एक करियाना की दुकान का शटर उखाड़कर हजारों का राशन चुरा लिया. दोनों ही चोरी की घटनाओं को लेकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ में सन्यास आश्रम सोढ़ी गुजरा को चोरों ने अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर के पुजारी सरजू गिरी संत ने बताया कि देर रात तकरीबन 12:30 बजे चार लोग मंदिर के भीतर घुस आए. जिनमें से एक युवक ने पगड़ी डाल रखी थी. सरजू गिरी ने बताया कि चोरों ने उन्हें बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं चोर मंदिर के अंदर रखी हजारों की नगदी और कुछ सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए.

वीडियो रिपोर्ट

मंदिर से थोड़ी दूरी पर चोरों ने बंद दुकान के शटर को उखाड़ कर अंदर रखे सामान के साथ नगदी को भी चुरा लिया. दुकान मालिक मेहर चंद ने बताया कि जब वह सवेरे दुकान खोलने के लिए आया तो उसका शटर नीचे से उखड़ा हुआ था और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. मेहर चंद ने बताया कि चोर दुकान में से देसी घी के डब्बे चाय पत्ती के पैकेट चीनी वह कराने के सम्मान के साथ-साथ गल्ले में पड़े तकरीबन 2 हजार रुपये भी चुरा कर ले गए.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 21 को होगा 100 ट्रेनी पदों के लिए साक्षात्कार, ये है प्रक्रिया

नालागढ़ में चोरी की घटना से प्रशासन की लापरवाही भी साफ उजागर होती देखी जा सकती है. जिला पुलिस बद्दी बीबीएन में लाखों के सीसीटीवी लगाकर अपराधों पर रोकथाम के दावे तो करती दिखती है, लेकिन अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों के सुस्त रवैये और नियमित गस्त पर ना जाने के कारण चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं.

सोलन: जिला सोलन के नालागढ़ उपमंडल में चोरों के हौंसले बुलंद है. सोमवार रात नालागढ़ में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर और साथ लगती एक करियाना की दुकान का शटर उखाड़कर हजारों का राशन चुरा लिया. दोनों ही चोरी की घटनाओं को लेकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ में सन्यास आश्रम सोढ़ी गुजरा को चोरों ने अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर के पुजारी सरजू गिरी संत ने बताया कि देर रात तकरीबन 12:30 बजे चार लोग मंदिर के भीतर घुस आए. जिनमें से एक युवक ने पगड़ी डाल रखी थी. सरजू गिरी ने बताया कि चोरों ने उन्हें बंधक बना कर एक कमरे में बंद कर दिया. वहीं चोर मंदिर के अंदर रखी हजारों की नगदी और कुछ सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए.

वीडियो रिपोर्ट

मंदिर से थोड़ी दूरी पर चोरों ने बंद दुकान के शटर को उखाड़ कर अंदर रखे सामान के साथ नगदी को भी चुरा लिया. दुकान मालिक मेहर चंद ने बताया कि जब वह सवेरे दुकान खोलने के लिए आया तो उसका शटर नीचे से उखड़ा हुआ था और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. मेहर चंद ने बताया कि चोर दुकान में से देसी घी के डब्बे चाय पत्ती के पैकेट चीनी वह कराने के सम्मान के साथ-साथ गल्ले में पड़े तकरीबन 2 हजार रुपये भी चुरा कर ले गए.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 21 को होगा 100 ट्रेनी पदों के लिए साक्षात्कार, ये है प्रक्रिया

नालागढ़ में चोरी की घटना से प्रशासन की लापरवाही भी साफ उजागर होती देखी जा सकती है. जिला पुलिस बद्दी बीबीएन में लाखों के सीसीटीवी लगाकर अपराधों पर रोकथाम के दावे तो करती दिखती है, लेकिन अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों के सुस्त रवैये और नियमित गस्त पर ना जाने के कारण चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं.

Intro:
उपमंडल नालागढ़ में चोरों ने मंदिर वह दुकान को बनाया अपना निशाना

औद्योगिक क्षेत्र बीबी एन में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. पुलिस के सुस्त रवैये के चलते बीबी एन मे चोरों के हौसले बुलंद

Body:मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात चोरों ने उपमंडल नालागढ़ मैं जहां एक मंदिर को अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया वही साथ लगती एक करियाना की दुकान के भी शटर उखाड़कर हजारों का राशन भी चुरा ले गए दोनों ही चोरियों को लेकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल आरंभ कर दी है उपमंडल नालागढ़ में सन्यास आश्रम सोढ़ी गुजरा को चोरों ने अपना निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया मंदिर के पुजारी सरजू गिरी संत ने बताया कि देर रात तकरीबन 12:30 बजे चार लोग मंदिर के भीतर घुस आए जिनमें से एक युवक ने पगड़ी डाल रखी थी उसके बाद उन्हें और उनके साथ दो अन्य व्यक्तियों को मंदिर में एक कमरे में बंधक बना लिया उसके पश्चात चोरों ने मंदिर के अंदर रखी हजारों की नगदी और कुछ सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए सरजू गिरी ने बताया कि उसके पश्चात उन्होंने सुबह आसपास के लोगों को बुलाकर पहले तो अपने कमरे का दरवाजा खुलवाया और उसके पश्चात पुलिस को चोरी की सूचना दी वही मंदिर से थोड़ी दूरी पर चोरों ने बंद दुकान के शटर को उखाड़ कर अंदर रखे सामान के साथ नगदी को भी चुरा लिया दुकान मालिक मेहर चंद ने बताया कि जब वह सवेरे दुकान खोलने के लिए आया तो उसका शटर नीचे से उखड़ा हुआ था और दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा मिला चोर दुकान में से देसी घी के डब्बे चाय पत्ती के पैकेट चीनी वह कराने के सम्मान के साथ साथ गल्ले मैं पड़े तकरीबन 2 हजार रुपए चुरा ले गए और साथ ही दुकानदार मेहर चंद ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ना तो पुलिस ग्रामीण इलाकों में गश्त करती है जिससे चोर आए दिन ग्रामीण इलाकों में मंदिरों और दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं और वही पुलिस प्रशासन की तरफ से एसएचओ नालागढ़ व डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है
Conclusion:
BYTE : SARJUGIRI BABA
BYTE : MEHAR CHAND DUKANDAR
BYTE : GYAN THAKUR (PRDHAN )

वहीं जहां जिला पुलिस बद्दी बीबीएन मैं लाखों के सीसीटीवी लगाकर अपराधों पर रोकथाम के दावे तो करती दिखती है मगर अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों के सुस्त रवैये और नियमित गस्त पर ना जाने के कारण चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.