सोलन: साल 2022 में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चोरों ने करीब एक करोड़ की संपत्ति पर अपना हाथ साफ किया है. हालांकि सोलन पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए 130 मामले दर्ज कर अब तक 161 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चोरियों में पुलिस ने अब तक 55 लाख की संपत्ति को भी रिकवर कर लिया है. एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोलन पुलिस लगातार शहर में बढ़ रही चोरियों को लेकर मुस्तैद है. ऐसे में पुलिस ने सिविल ड्रेस भी कुछ जवानों को तैनात किया है जो हर तरफ नजर बनाए हुए हैं. (Theft Cases in Solan District in 2022)
उन्होंने बताया कि सोलन शहर में पुलिस ने तीन मुख्य गैंगों को गिरफ्त में लिया है.उन्होंने बताया कि साल 2022 में सोलन पुलिस ने 130 चोरियों के मामले दर्ज किए हैं. जिनमें अब तक सोलन पुलिस ने 161 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस साल सोलन जिले में चोरों ने करीब 1 करोड़ की संपति पर हाथ साफ किया है. हालांकि सोलन पुलिस ने अभी तक इन मामलों में जांच करके 55 लाख की संपति को रिकवर कर लिया है.
बता दें कि सोलन शहर में इन दिनों चोरों के गैंग सक्रिय है लेकिन सोलन पुलिस ने लोगों पर शिकंजा कसने के लिए सिविल में भी लोगों को तैनात किया है,उन्होंने बताया कि इन दिनों चोरों द्वारा शहर में गैस सिलेंडर, गाड़ी में स्पेयर पार्ट्स गहने और अन्य चीजों पर हाथ साफ किया जा रहा है,जिनपर सोलन पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है.
वहीं, एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि सोलन में नशे का व्यापार और इसका सेवन करने का चलन भी बढ़ता जा रहा है जिसको कंट्रोल करने के लिए सोलन पुलिस मुस्तैद है. वहीं, लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने सोलन जिले की जनता से अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता हुआ पाया जाए या फिर नशे का सेवन करता हुआ दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में रिवाज बन रहा है पेपर लीक, 5वीं क्लास से लेकर पुलिस भर्ती परीक्षा हो चुकी है रद्द