सोलन: हिमाचल में भारत बंद का मिलाजुला असर दिख रहा है. सोलन के बाजारों में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिल रहा है. सोलन शहर के बाजारों में पहले की तरह ही दुकानें खुली हैं. डेली नीड्स कि सभी चीजों की दुकानों पर मौजूद हैं और आम दिनों की तरह ही सामानों की सप्लाई हुई है. अखबार, दूध, दही, ब्रेड की भी रेगुलर सप्लाई देखी गई.
सड़कों पर दौड़ रही बसें
हिमाचल पथ परिवहन निगम और प्राइवेट बसें भी सड़कों पर दौड़ रही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु तक ही बसों की आवाजाही और वहां से ही बसों की वापसी हो रही है.
सीटू और किसान सभा करेगी प्रदर्शन
सोलन में सीटू और किसान सभा जिला के सोलन, परवाणु और दालड़ाघाट में प्रदर्शन करने वाली है. किसान सभा और सीटू का कहना है कि कृषि कानून अगर केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तो हिमाचल के और भी किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे.
पढ़ें: भारत बंद: शिमला में कांग्रेस और वाम दल करेगी प्रदर्शन