सोलन: प्रदेश के साथ साथ जिला सोलन में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए डीसी सोलन केसी चमन ने कुछ आदेश भी जारी किए हैं. इन आदेशों को अनुसार जिला सोलन में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर सुविधा को भी बढ़ाया जा रहा है.
कोरोना को लेकर डीसी ने जारी किए आदेश
डीसी सोलन केसी चमन ने कोरोना संक्रमित रोगियों और टेस्टिंग करवाने के लिए आ रहे लोगों को परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए भी सभी एसडीएम को आदेश जारी किए हैं. डीसी सोलन ने कहा कि कोरोना रोगियों को परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए क्लस्टर आधार पर टैक्सियां किराए पर ली जा रही हैं. इन वाहनों का उपयोग कोविड-19 रोगियों की जांच के बाद उन्हें घर छोड़ने और होम आइसोलेशन में रहे रोगियों को कोविड केयर सेंटर और अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाए.
लोगों से मास्क पहनकर घर से निकलने की अपील
डीसी ने कहा कि कोविड-19 मामलों में हो बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में यह आवश्यक है कि सैंपिलंग के लिए संभावित रोगियों को उनके घर तक छोड़ने में कोई परेशानी ना आए. इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना सम्भावित रोगियों को कोविड केयर सेंटर और उसके बाद घर पहुंचाने में किसी प्रकार की समस्या ना आए. डीसी केसी चमन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 34 के तहत आदेश जारी किए हैं कि जिला में कार्यरत ऐसी सभी औद्योगिक इकाइयां, खुदरा व्यापारी, फर्म और व्यक्ति जो ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर और ऑक्सीजन और मास्क का भंडारण करते हैं. उन सभी वस्तुओं की पूर्ण जानकारी संबंधित एसडीएम को देनी होगी.
जिला में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए डीसी ने लोगों से अपील की है कि वे लोग जब भी घरों से बाहर निकले तो मास्क पहन कर निकलें और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें.
पढ़ें- सोलन: CRI कसौली में तैयार एंटी कोविड सीरम का पहला ट्रायल पास, अब जानवरों पर होगा परीक्षण