सोलन: बद्दी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉकटर राकेश शर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन के शुरू होते ही जो मांगें थी उन पर केंद्र सरकार ने सहमति जताते हुए लिखित में देने का प्रस्ताव भी दे दिया है, लेकिन अब किसान आंदोलन पर राजनीति हो रही है.
राजनीति के चलते अन्नदाता को गुमराह किया जा रहा है. राकेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के तीन लाख के करीब किसानों को कृषि कानून बनने से होने वाले लाभों से किसान मोर्चा घर-घर जाकर किसानों को इसके बारे में जागृत करेगा और साथ ही तीन लाख से ज्यादा किसानों के हस्ताक्षर लेकर राज्यपाल ज्ञापन सौंपेगा.
'किसानों का बहुत बड़ा लाभ होने वाला है'
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जो लोगों को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं उनको इसका कोई भी लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो नीतियां बनाई गई हैं उसे किसानों का बहुत बड़ा लाभ होने वाला है.
वहीं, डॉ. राकेश बबली दून विधानसभा क्षेत्र किसान मोर्चा की कार्यप्रणाली से भी नाखुश दिखे. उन्होंने लताड़ लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने संगठन के लिए कुर्बानी नहीं दे सकता. उसको संगठन में रहने का भी कोई हक नहीं है.