ETV Bharat / state

Shoolini Mela 2023: शूलिनी मेले में 500 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा जिम्मा, 8 DSP स्तर के अधिकारी रहेंगे मौजूद - Solan police

हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध राजस्तरीय शूलिनी मेला 23 जून से 25 जून तक आयोजित होने जा रहा है. इस दौरान मेले को लेकर सुरक्षा के मध्यनजर सोलन पुलिस ने सभी तैरियां कर ली है. शहर को 5 सेक्टरों में बांटा जाएगा. मेले में 8 डीएसपी स्तर के अधिकारी और 500 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे. (State Level Shoolini Mela 2023 )

State Level Shoolini Mela 2023.
राजस्तरीय शूलिनी मेला 2023.
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 8:51 PM IST

राज्यस्तरीय शुलिनी मेले के लिए सोलन पुलिस तैयार.

सोलन: जिला सोलन में प्रसिद्ध राज्यस्तरीय शूलिनी मेला 23 जून से 25 जून तक आयोजित होने जा रहा है. शूलिनी मेले को लेकर सोलन जिला प्रशासन ने तैयरियां पूरी कर ली हैं. वहीं, मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सोलन पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. सोलन पुलिस ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. सोलन पुलिस द्वारा मेले के दौरान करीब 500 जवानों की तैनाती की जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ डीएसपी स्तर के 8 अधिकारियों के जिम्मे मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने की अहम जिम्मेदारी है.

500 पुलिस कर्मी संभालेंगे मेले में सुरक्षा जिम्मा: शुक्रवार को जानकारी देते हुए एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि राज्यस्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेले में सुरक्षा की दृष्टि से और लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. शूलिनी मेले में सुरक्षा के मध्यनजर सोलन शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. योगेश रोलटा ने बताया कि शूलिनी मेले के दौरान 500 पुलिस कर्मचारी तैनात होंगें. वहीं, 8 डीएसपी स्तर के अधिकारी मेले में तैनात रहने वाले हैं.

State Level Shoolini Fair 2023.
राज्य स्तरीय शूलिनी मेले की तैयरियां शुरू.

चप्पे-चप्पे पर होगी सीसीटीवी की नजर: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि राज्यस्तरीय शुलिनी मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी स्थापित किए जा रहे हैं. इसको लेकर डीसी सोलन को लिस्ट दी गई है और शहर में परमानेंट कैमरों को स्थापित किया जाएगा. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो इसके लिए तीन ड्रोन कैमरे भी मेले के दौरान चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शूलिनी मेला शांतिपूर्वक और सही से हो इसके लिए वह जनता से भी अपील करते हैं कि प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का सभी पालन करें.

State Level Shoolini Fair 2023.
8 DSP स्तर के अधिकारी शूलिनी मेले में रहेंगे मौजूद.

शूलिनी मेले का महत्व: मां शूलिनी सोलन के लोगों की अधिष्ठात्री देवी हैं. मान्यता है कि प्रसिद्ध शूलिनी मेला दो बहनों के मिलन और प्रेम का प्रतीक है. हर साल मां शूलिनी की गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा सोलन के मुख्य बाजार से निकलती है और माता अपनी बड़ी बहन जो गंज बाजार के पुराने मंदिर में रहती हैं, उनसे जाकर मिलती हैं और तीन दिन तक अपनी बड़ी बहन के पास ही रुकती हैं. इसी मिलन को सोलन वासी धूमधाम से शूलिनी मेले के रूप में मनाते हैं और माता की शूलिनी मंदिर से गंज बाजार तक भव्य शोभायात्रा निकाले हैं. इस दौरान सोलन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: दो दिवसीय सरानाहुली मेले का शुभारंभ, डिप्टी सीएम ने पराशर ऋषि मंदिर में मत्था टेका

ये भी पढ़ें: State Level Shoolini Fair 2023: महिलाओं की रस्साकशी होगी आकर्षण का केंद्र, हिमाचली कलाकारों को मिलेगा मौका

राज्यस्तरीय शुलिनी मेले के लिए सोलन पुलिस तैयार.

सोलन: जिला सोलन में प्रसिद्ध राज्यस्तरीय शूलिनी मेला 23 जून से 25 जून तक आयोजित होने जा रहा है. शूलिनी मेले को लेकर सोलन जिला प्रशासन ने तैयरियां पूरी कर ली हैं. वहीं, मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सोलन पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. सोलन पुलिस ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं. सोलन पुलिस द्वारा मेले के दौरान करीब 500 जवानों की तैनाती की जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ डीएसपी स्तर के 8 अधिकारियों के जिम्मे मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने की अहम जिम्मेदारी है.

500 पुलिस कर्मी संभालेंगे मेले में सुरक्षा जिम्मा: शुक्रवार को जानकारी देते हुए एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि राज्यस्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेले में सुरक्षा की दृष्टि से और लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. शूलिनी मेले में सुरक्षा के मध्यनजर सोलन शहर को 5 सेक्टरों में बांटा गया है. योगेश रोलटा ने बताया कि शूलिनी मेले के दौरान 500 पुलिस कर्मचारी तैनात होंगें. वहीं, 8 डीएसपी स्तर के अधिकारी मेले में तैनात रहने वाले हैं.

State Level Shoolini Fair 2023.
राज्य स्तरीय शूलिनी मेले की तैयरियां शुरू.

चप्पे-चप्पे पर होगी सीसीटीवी की नजर: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि राज्यस्तरीय शुलिनी मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी स्थापित किए जा रहे हैं. इसको लेकर डीसी सोलन को लिस्ट दी गई है और शहर में परमानेंट कैमरों को स्थापित किया जाएगा. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो इसके लिए तीन ड्रोन कैमरे भी मेले के दौरान चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शूलिनी मेला शांतिपूर्वक और सही से हो इसके लिए वह जनता से भी अपील करते हैं कि प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का सभी पालन करें.

State Level Shoolini Fair 2023.
8 DSP स्तर के अधिकारी शूलिनी मेले में रहेंगे मौजूद.

शूलिनी मेले का महत्व: मां शूलिनी सोलन के लोगों की अधिष्ठात्री देवी हैं. मान्यता है कि प्रसिद्ध शूलिनी मेला दो बहनों के मिलन और प्रेम का प्रतीक है. हर साल मां शूलिनी की गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा सोलन के मुख्य बाजार से निकलती है और माता अपनी बड़ी बहन जो गंज बाजार के पुराने मंदिर में रहती हैं, उनसे जाकर मिलती हैं और तीन दिन तक अपनी बड़ी बहन के पास ही रुकती हैं. इसी मिलन को सोलन वासी धूमधाम से शूलिनी मेले के रूप में मनाते हैं और माता की शूलिनी मंदिर से गंज बाजार तक भव्य शोभायात्रा निकाले हैं. इस दौरान सोलन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: दो दिवसीय सरानाहुली मेले का शुभारंभ, डिप्टी सीएम ने पराशर ऋषि मंदिर में मत्था टेका

ये भी पढ़ें: State Level Shoolini Fair 2023: महिलाओं की रस्साकशी होगी आकर्षण का केंद्र, हिमाचली कलाकारों को मिलेगा मौका

Last Updated : Jun 16, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.