सोलनः मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) सोलन में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव के समापन समारोह का आयोजन हुआ. समापन समारोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्वभर में संपन्न संस्कृति के रूप में जानी जाती है और इसी कारण भारत विश्व में विविधिता में एकता के रूप में पहचान बनाए हुए हैं. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पढ़ाई का अर्थ है व्यक्ति का सर्वांगीण विकास. इसके लिए व्यक्ति को मानसिक, बौद्धिक,और शारीरिक रूप से कार्यो में भाग लेना होगा. उन्होंने कहा कि खेलकूद के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी युवाओं को भाग लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डिफेंस के सौजन्य से समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम करवाये जाते है. ऐसे कार्यक्रमों का होना जरूरी है, ताकि बच्चों का विकास हो सके. इन कार्यक्रमों के माध्यम से डांसिंग, सिंगिंग, और पेंटिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. डांस के माध्यम से आज के युवा अपनी संस्कृति को पहचान सकते है.
बता दें कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव के समापन समारोह में राज्य के 10 जिलों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने एकल गायन, एकल वादन, एकल नृत्य और चित्रकला प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
पढ़ेंः कुफरी के युवक ने योगा के लिए गिनीज बुक दर्ज कराया नाम, 5वीं क्लास से शुरू किया था योग