ETV Bharat / state

3 साल से प्रदेश में नाटी ही डाल रही है जयराम सरकार: विनोद सुल्तानपुरी - बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाटी

सोलन भाजपा मंडल के लोगों ने रक्षा मंत्री के भाषण को न सुनकर म्यूट करके नाटी डालकर अपना जश्न मनाया. वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने रक्षा मंत्री के भाषण को म्यूट करके नाटी डालने पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार 3 सालों से प्रदेश में नाटी ही डाल रही है.

State Congress General Secretary Vinod Sultanpuri on bjp
फोटो.
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 8:50 PM IST

सोलन: 27 दिसंबर यानी बीते कल रविवार को प्रदेश सरकार अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही थी. जिसमें वर्चुअल माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर भी जुड़े थे.

एक ओर जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय सरकार के 3 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बता चुके थे वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के शुरू होते ही शायद सोलन मंडल के पदाधिकारी ऊब चुके थे.

भाषण को न सुनकर म्यूट करके नाटी डालकर अपना जश्न मनाया

इसी के चलते सोलन भाजपा मंडल के लोगों ने रक्षा मंत्री के भाषण को न सुनकर म्यूट करके नाटी डालकर अपना जश्न मनाया. वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने रक्षा मंत्री के भाषण को म्यूट करके नाटी डालने पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार 3 सालों से प्रदेश में नाटी ही डाल रही है.

वीडियो.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि कल जब सरकार के 3 साल पूरा होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनता को संबोधित कर रहे थे तो सोलन भाजपा मंडल के नेताओं को शायद उनकी बात सुननी चाहिए थी.

'केंद्र का मंत्री प्रदेश हित में बात करता है तो उसे सुनना सब का कर्तव्य है'

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री प्रदेश के लिए कुछ अहम बातें रख रहे थे, लेकिन सोलन भाजपा के नेता भूल गए कि उनकी बातों को भी सुनना है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई केंद्र का मंत्री प्रदेश हित में बात करता है तो उसे सुनना सब का कर्तव्य है, लेकिन शायद भाजपा के नेता नाटी डालने में ही मग्न है.

कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि उन्हें दुख है कि भाजपा के नेता रक्षा मंत्री के बयान को नहीं सुन पाए और उन्होंने कहा कि जब रक्षा मंत्री का भाषण खत्म हो जाता उसके बाद भाजपाई नाटी डालते तो बेहतर होता.

'भाजपा कार्यकर्ता नाटी करने में व्यस्त थे'

सोशल मीडिया पर सोलन भाजपा मंडल के नाटी वाले वीडियो को देखकर लगता है कि मानो वह कार्यक्रम में अपने नेताओं को सुनने के लिए नहीं बल्कि वह किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने आए हों. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्क्रीन पर पहाड़ी गीत गा रहे थे और भाजपा कार्यकर्ता उनकी नाटी पर सब कुछ भूल कर नाटी करने में व्यस्त थे.

सोलन: 27 दिसंबर यानी बीते कल रविवार को प्रदेश सरकार अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही थी. जिसमें वर्चुअल माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर भी जुड़े थे.

एक ओर जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय सरकार के 3 साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बता चुके थे वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के शुरू होते ही शायद सोलन मंडल के पदाधिकारी ऊब चुके थे.

भाषण को न सुनकर म्यूट करके नाटी डालकर अपना जश्न मनाया

इसी के चलते सोलन भाजपा मंडल के लोगों ने रक्षा मंत्री के भाषण को न सुनकर म्यूट करके नाटी डालकर अपना जश्न मनाया. वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने रक्षा मंत्री के भाषण को म्यूट करके नाटी डालने पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार 3 सालों से प्रदेश में नाटी ही डाल रही है.

वीडियो.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि कल जब सरकार के 3 साल पूरा होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनता को संबोधित कर रहे थे तो सोलन भाजपा मंडल के नेताओं को शायद उनकी बात सुननी चाहिए थी.

'केंद्र का मंत्री प्रदेश हित में बात करता है तो उसे सुनना सब का कर्तव्य है'

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री प्रदेश के लिए कुछ अहम बातें रख रहे थे, लेकिन सोलन भाजपा के नेता भूल गए कि उनकी बातों को भी सुनना है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई केंद्र का मंत्री प्रदेश हित में बात करता है तो उसे सुनना सब का कर्तव्य है, लेकिन शायद भाजपा के नेता नाटी डालने में ही मग्न है.

कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि उन्हें दुख है कि भाजपा के नेता रक्षा मंत्री के बयान को नहीं सुन पाए और उन्होंने कहा कि जब रक्षा मंत्री का भाषण खत्म हो जाता उसके बाद भाजपाई नाटी डालते तो बेहतर होता.

'भाजपा कार्यकर्ता नाटी करने में व्यस्त थे'

सोशल मीडिया पर सोलन भाजपा मंडल के नाटी वाले वीडियो को देखकर लगता है कि मानो वह कार्यक्रम में अपने नेताओं को सुनने के लिए नहीं बल्कि वह किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने आए हों. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्क्रीन पर पहाड़ी गीत गा रहे थे और भाजपा कार्यकर्ता उनकी नाटी पर सब कुछ भूल कर नाटी करने में व्यस्त थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.