ETV Bharat / state

मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल, 30 किस्मों को ईजाद कर DMR ने बढ़ाई सोलन की शान - Shitake Mushroom

सोलन में 1961 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीआर) ने 1961 में मशरूम पर काम करना शुरू किया. 10 सितंबर 1997 को सोलन को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया. इसी शहर में मशरूम की दर्जनों किस्मों की खोज की गई. मशरूम में कुपोषण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, शुगर विटामिन, कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने की क्षमता होती है. इनमें गनोडरमा, कोर्डिसेप्स, शिटाके मशरूम कई गंभीर रोगों को दूर करने में लाभदायक सिद्ध हो रही हैं.

different types of mushroom at research center solan
हिंदुस्तान को मशरूम की अलग-अलग किस्मों से परिचित करवा रहा खुम्भ अनुसन्धान केंद्र
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 1:12 PM IST

सोलन: देश को मशरूम का स्वाद चखाने का श्रेय हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर को जाता है. इसी शहर में मशरूम की दर्जनों किस्मों की खोज की गई. मशरूम अनुसंधान निदेशालय सोलन के अथक प्रयासों से यह मुमकिन हुआ है.

सोलन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीआर) ने 1961 में मशरूम पर काम करना शुरू किया था. पहले छोटे स्तर पर बटन मशरूम का उत्पादन किया गया. इसके बाद 1970 में चंबाघाट के कृषि विश्वविद्यालय में मशरूम पर रिसर्च शुरू हुई. 1983 में सोलन में खुम्ब अनुसंधान केंद्र की स्थापना हुई. 10 सितंबर 1997 को सोलन को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया.

30 प्रजातियों को ईजाद कर चुका है DMR

2008 में इसे खुम्ब अनुसंधान निदेशालय(DMR) का दर्जा मिला. देश का एकमात्र खुम्ब अनुसंधान निदेशालय पिछले 6 दशकों के सफर में डीएमआर(मशरूम अनुसंधान निदेशालय) मशरूम की 30 प्रजातियों को ईजाद कर चुका है. आज भी यहां मशरूम की दर्जनों प्रजातियों पर रिसर्च का काम जारी है. यहां मशरूम की ऐसी किस्में तैयार की जा रही हैं, जो 12 डिग्री से 32 डिग्री तापमान में उगाई जा सकती हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

मशरूम में कुपोषण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, शुगर विटामिन, कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने की क्षमता होती है. इनमें गनोडरमा, कोर्डिसेप्स, शिटाके मशरूम कई गंभीर रोगों को दूर करने में लाभदायक सिद्ध हो रही हैं.

मेडिसनल उपयोग वाली प्रजातियां

मेडिसनल प्रयोग में कामयाब मशरूम कई प्रजातियां यहां विकसित और ईजाद की गई हैं. खुम्ब अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा बताते हैं कि, पिछले 5 से 10 सालों में जिस तरह से मशरूम के क्षेत्र में खुम्ब अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने जो काम किया वह काबिले तारीफ है. अब तक मेडिसिनल प्रयोग के लिए 8 से 10 मशरूम की प्रजातियां ईजाद यहां हो चुकी है. यह प्रजातियां एड्स, कैंसर, सांस लेने में परेशानी और लीवर जैसी बीमारियों के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं.

कोर्डिसेप्स मिलटेरियस मशरूम

कोर्डिसेप्स मिलटेरियस मशरूम शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में कारगर सिद्ध है. यह मशरूम बाजार में करीब ढाई से तीन लाख रुपये प्रति किलो बिकता है. इस मशरूम के मानव शरीर के लिए कई फायदे हैं. आज के समय में कई लोग कैंसर, किडनी, फेफड़े की बीमारियों से जूझ रहे हैं. यह मशरूम ऐसे लोगों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है.

कॉर्डीसेप्स मिलटेरियस मशरूम खासतौर से थकान मिटाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए भी जाना जाता है. यह मशरूम महिलाओं में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए भी फायदेमंद है. जानकारी के अनुसार खुम्ब अनुसंधान केंद्र सोलन में वैज्ञानिकों को इस मशरूम पर शोध करने के लिए लगभग 6 साल से ज्यादा का समय लगा था. इसके बाद ही वैज्ञानिक मेडिसिनल मशरूम कोर्डिसेप्स को उगाने में सफल हो पाए थे.

Cordyceps Milterius Mushroom
कोर्डिसेप्स मिलटेरियस मशरूम.

गैनोडर्मा लूसीडम

बात अगर गैनोडरमा लूसीडम मशरूम प्रजाति की जाए तो इस मशरूम की बाजार में ज्यादातर मांग रहती है. इस प्रजाति का प्रयोग दवाइयों के रूप में ज्यादा किया जाता है. बाजार मे गैनोडर्मा कैप्सूल, गैनोडर्मा कॉफी और गैनोडर्मा टी जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. गैनोडरमा मशरूम खाने में कड़वा होता है, जिस कारण इसका उपयोग कैप्सूल के तौर पर किया जाता है.

बाजार में इसकी कीमत आठ हजार से नौ हजार तक आंकी जाती है. गैनोडरमा लूसीडम मशरूम की यह प्रजाति कैंसर और एड्स जैसी बीमारियों जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए फायदेमंद मानी जाता है. वहीं ,यह मशरुम भी बॉडी के इम्यून सिस्टम को भी सही रखने में सक्षम है.

Ganoderma lucidum mushroom
गैनोडर्मा लूसीडम मशरूम.

हिरेशियम मशरूम

हिरेशियम मशरूम की इस प्रजाति को कोरल मशरूम के नाम से भी जाना जाता है. इसे ईजाद करने में खुम्ब अनुसंधान केंद्र को करीब 3 साल तक मेहनत करनी पड़ी. इसमें हीरेशियम की अधिक मात्रा पाए जाने के साथ-साथ यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक रखने और याददाश्त बढ़ाने में उपयोगी माना जाता है. यूरोपीयन कंट्री में इसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था.

Hiracium Mushroom
हिरेशियम मशरूम.

शिटाके मशरूम

कैंसर से लड़ने के लिए जापान की अप्रूवड़ ड्रग लेन्टाइनन के मुख्य स्रोत और औषधीय गुणों से भरपूर शिटाके-388 एस मशरूम को घर मे ही 45 दिनों में उगाया जा सकता है. पेड़ के बुरादे से तैयार छोटे बैग्स में इस मशरूम को तैयार किया जाता है,जबकि पारम्परिक और अन्य विधियों से इस मशरूम को उगाने में 90 दिन लगते है. यह मशरूम एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी ऐजिंग के गुणों के साथ साथ विटामिन डी का भी अच्छा स्त्रोत है. बाजार में इसकी कीमत 500 रुपये किलो है.

Shitake Mushroom
शिटाके मशरूम.

ढींगरी मशरूम

भारत में मशरूम का प्रयोग सब्जी के रूप में किया जाता है. खुम्बी की कई प्रजातियां भारत में उगाई जाती हैं. ढींगरी मशरूम स्वादिष्ट, सुगन्धित, मुलायम और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. किसान आसानी से मशरूम की इस किस्म को लगाकर अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं.

Dhingari Mushroom
ढींगरी मशरूम.

देश में 27 भाषाओं में जानकारी देता है DMR

किसानों की मशरूम बारे में जा जानकारी देने के लिए खुम्ब अनुसंधान निदेशालय सोलन रोजाना देशभर में स्थापित 37 केंद्रों के माध्यम से 27 राज्यों की 27 भाषाओं में किसानों को मशरूम उत्पादन की जानकारी देता है. 27 राज्यों में अनुसंधान निदेशालय सोलन की विकसित तकनीकों का परीक्षण व अन्य कामों के लिए 23 समन्यवक और 19 सहकारी केंद्र हैं.

पढ़ें: कैसे पूरे होंगे जनता से किए हुए वादे? हिमाचल के शहरी निकायों में 1386 पद खाली

सालाना 2 लाख टन मशरूम का उत्पादन

आज देश भर में प्रतिवर्ष 1 लाख 90 हजार टन मशरूम का उत्पादन हो रहा है. हिमाचल में ही 15 हजार टन मशरूम का उत्पादन हो रहा है. आज देशभर में हर साल करीब 2 हजार करोड़ का कारोबार होता है. खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा बताते है कि देशभर में करीब 3 लाख किसान मशरूम की खेती करते हैं. सालाना 2 लाख टन मशरूम का उत्पादन किया जाता है. जिसमें से 74% व्हाइट बटन मशरूम,12%ढींगरी मशरूम,12%पेडिस्ट्रा मशरूम और बाकी का 2% मिल्की और शिटाके मशरूम का उत्पादन होता है.

छह दशकों में 20 गुणा बढ़ा उत्पादन

वहीं, अगर भारत में मशरूम उत्पादन के इतिहास पर नजर डाली जाए तो 1962 से अब तक देश में मशरूम का उत्पादन 20 गुणा बढ़ चुका है. खासकर बीते 22 सालों से करीब 5 गुणा उत्पादन बढ़ा है. 1997 में मशरूम का उत्पादन 40 हजार टन था जो आज बढ़कर 2.25 लाख टन हो चुका है.

मशरूम उत्पादन के लिए न तो जमीन की जरूरत पड़ती है और ना ही विशेष सामान की. पराली जैसे वेस्ट में भी इसे उगाया जा सकता है. छोटे कमरे में किसान इसकी खेती कर सकते हैं. हिमाचल के किसान भी इसे आय का साधन बना रहे हैं.

खुम्ब अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा बताते हैं ''एक सर्वे के अनुसार अगर एक हेक्टयर जमीन में धान और गेहूं लगता है, तो प्रतिवर्ष किसान 50 हजार रुपये कमाई होती है. वहीं ,एक हेक्टेयर भूमि पर यदि मशरूम लगाया जाए तो किसान करीब एक करोड़ तक की आमदनी हो सकती है''.

खुम्ब अनुसंधान निदेशालय का 60 साल का सफर बड़ा गौरवमयी रहा है और यह सफर निरंतर जारी है. यहां हो रहे अनुसंधान और किसानों को दी जा रही जानकारियां किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही हैं. इसी संस्थान की बदौलत भारत मशरूम उत्पादन में नई इबारत लिख रहा है और चीन और यूरोपीय देशों को पटखनी दे रहा है.

पढ़ें: चारों नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी AAP, पार्टी का सगंठन विस्तार कार्यक्रम जारी

सोलन: देश को मशरूम का स्वाद चखाने का श्रेय हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर को जाता है. इसी शहर में मशरूम की दर्जनों किस्मों की खोज की गई. मशरूम अनुसंधान निदेशालय सोलन के अथक प्रयासों से यह मुमकिन हुआ है.

सोलन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीआर) ने 1961 में मशरूम पर काम करना शुरू किया था. पहले छोटे स्तर पर बटन मशरूम का उत्पादन किया गया. इसके बाद 1970 में चंबाघाट के कृषि विश्वविद्यालय में मशरूम पर रिसर्च शुरू हुई. 1983 में सोलन में खुम्ब अनुसंधान केंद्र की स्थापना हुई. 10 सितंबर 1997 को सोलन को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया.

30 प्रजातियों को ईजाद कर चुका है DMR

2008 में इसे खुम्ब अनुसंधान निदेशालय(DMR) का दर्जा मिला. देश का एकमात्र खुम्ब अनुसंधान निदेशालय पिछले 6 दशकों के सफर में डीएमआर(मशरूम अनुसंधान निदेशालय) मशरूम की 30 प्रजातियों को ईजाद कर चुका है. आज भी यहां मशरूम की दर्जनों प्रजातियों पर रिसर्च का काम जारी है. यहां मशरूम की ऐसी किस्में तैयार की जा रही हैं, जो 12 डिग्री से 32 डिग्री तापमान में उगाई जा सकती हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

मशरूम में कुपोषण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, शुगर विटामिन, कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने की क्षमता होती है. इनमें गनोडरमा, कोर्डिसेप्स, शिटाके मशरूम कई गंभीर रोगों को दूर करने में लाभदायक सिद्ध हो रही हैं.

मेडिसनल उपयोग वाली प्रजातियां

मेडिसनल प्रयोग में कामयाब मशरूम कई प्रजातियां यहां विकसित और ईजाद की गई हैं. खुम्ब अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा बताते हैं कि, पिछले 5 से 10 सालों में जिस तरह से मशरूम के क्षेत्र में खुम्ब अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने जो काम किया वह काबिले तारीफ है. अब तक मेडिसिनल प्रयोग के लिए 8 से 10 मशरूम की प्रजातियां ईजाद यहां हो चुकी है. यह प्रजातियां एड्स, कैंसर, सांस लेने में परेशानी और लीवर जैसी बीमारियों के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं.

कोर्डिसेप्स मिलटेरियस मशरूम

कोर्डिसेप्स मिलटेरियस मशरूम शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में कारगर सिद्ध है. यह मशरूम बाजार में करीब ढाई से तीन लाख रुपये प्रति किलो बिकता है. इस मशरूम के मानव शरीर के लिए कई फायदे हैं. आज के समय में कई लोग कैंसर, किडनी, फेफड़े की बीमारियों से जूझ रहे हैं. यह मशरूम ऐसे लोगों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है.

कॉर्डीसेप्स मिलटेरियस मशरूम खासतौर से थकान मिटाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए भी जाना जाता है. यह मशरूम महिलाओं में कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए भी फायदेमंद है. जानकारी के अनुसार खुम्ब अनुसंधान केंद्र सोलन में वैज्ञानिकों को इस मशरूम पर शोध करने के लिए लगभग 6 साल से ज्यादा का समय लगा था. इसके बाद ही वैज्ञानिक मेडिसिनल मशरूम कोर्डिसेप्स को उगाने में सफल हो पाए थे.

Cordyceps Milterius Mushroom
कोर्डिसेप्स मिलटेरियस मशरूम.

गैनोडर्मा लूसीडम

बात अगर गैनोडरमा लूसीडम मशरूम प्रजाति की जाए तो इस मशरूम की बाजार में ज्यादातर मांग रहती है. इस प्रजाति का प्रयोग दवाइयों के रूप में ज्यादा किया जाता है. बाजार मे गैनोडर्मा कैप्सूल, गैनोडर्मा कॉफी और गैनोडर्मा टी जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. गैनोडरमा मशरूम खाने में कड़वा होता है, जिस कारण इसका उपयोग कैप्सूल के तौर पर किया जाता है.

बाजार में इसकी कीमत आठ हजार से नौ हजार तक आंकी जाती है. गैनोडरमा लूसीडम मशरूम की यह प्रजाति कैंसर और एड्स जैसी बीमारियों जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए फायदेमंद मानी जाता है. वहीं ,यह मशरुम भी बॉडी के इम्यून सिस्टम को भी सही रखने में सक्षम है.

Ganoderma lucidum mushroom
गैनोडर्मा लूसीडम मशरूम.

हिरेशियम मशरूम

हिरेशियम मशरूम की इस प्रजाति को कोरल मशरूम के नाम से भी जाना जाता है. इसे ईजाद करने में खुम्ब अनुसंधान केंद्र को करीब 3 साल तक मेहनत करनी पड़ी. इसमें हीरेशियम की अधिक मात्रा पाए जाने के साथ-साथ यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को ठीक रखने और याददाश्त बढ़ाने में उपयोगी माना जाता है. यूरोपीयन कंट्री में इसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था.

Hiracium Mushroom
हिरेशियम मशरूम.

शिटाके मशरूम

कैंसर से लड़ने के लिए जापान की अप्रूवड़ ड्रग लेन्टाइनन के मुख्य स्रोत और औषधीय गुणों से भरपूर शिटाके-388 एस मशरूम को घर मे ही 45 दिनों में उगाया जा सकता है. पेड़ के बुरादे से तैयार छोटे बैग्स में इस मशरूम को तैयार किया जाता है,जबकि पारम्परिक और अन्य विधियों से इस मशरूम को उगाने में 90 दिन लगते है. यह मशरूम एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी ऐजिंग के गुणों के साथ साथ विटामिन डी का भी अच्छा स्त्रोत है. बाजार में इसकी कीमत 500 रुपये किलो है.

Shitake Mushroom
शिटाके मशरूम.

ढींगरी मशरूम

भारत में मशरूम का प्रयोग सब्जी के रूप में किया जाता है. खुम्बी की कई प्रजातियां भारत में उगाई जाती हैं. ढींगरी मशरूम स्वादिष्ट, सुगन्धित, मुलायम और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. किसान आसानी से मशरूम की इस किस्म को लगाकर अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं.

Dhingari Mushroom
ढींगरी मशरूम.

देश में 27 भाषाओं में जानकारी देता है DMR

किसानों की मशरूम बारे में जा जानकारी देने के लिए खुम्ब अनुसंधान निदेशालय सोलन रोजाना देशभर में स्थापित 37 केंद्रों के माध्यम से 27 राज्यों की 27 भाषाओं में किसानों को मशरूम उत्पादन की जानकारी देता है. 27 राज्यों में अनुसंधान निदेशालय सोलन की विकसित तकनीकों का परीक्षण व अन्य कामों के लिए 23 समन्यवक और 19 सहकारी केंद्र हैं.

पढ़ें: कैसे पूरे होंगे जनता से किए हुए वादे? हिमाचल के शहरी निकायों में 1386 पद खाली

सालाना 2 लाख टन मशरूम का उत्पादन

आज देश भर में प्रतिवर्ष 1 लाख 90 हजार टन मशरूम का उत्पादन हो रहा है. हिमाचल में ही 15 हजार टन मशरूम का उत्पादन हो रहा है. आज देशभर में हर साल करीब 2 हजार करोड़ का कारोबार होता है. खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा बताते है कि देशभर में करीब 3 लाख किसान मशरूम की खेती करते हैं. सालाना 2 लाख टन मशरूम का उत्पादन किया जाता है. जिसमें से 74% व्हाइट बटन मशरूम,12%ढींगरी मशरूम,12%पेडिस्ट्रा मशरूम और बाकी का 2% मिल्की और शिटाके मशरूम का उत्पादन होता है.

छह दशकों में 20 गुणा बढ़ा उत्पादन

वहीं, अगर भारत में मशरूम उत्पादन के इतिहास पर नजर डाली जाए तो 1962 से अब तक देश में मशरूम का उत्पादन 20 गुणा बढ़ चुका है. खासकर बीते 22 सालों से करीब 5 गुणा उत्पादन बढ़ा है. 1997 में मशरूम का उत्पादन 40 हजार टन था जो आज बढ़कर 2.25 लाख टन हो चुका है.

मशरूम उत्पादन के लिए न तो जमीन की जरूरत पड़ती है और ना ही विशेष सामान की. पराली जैसे वेस्ट में भी इसे उगाया जा सकता है. छोटे कमरे में किसान इसकी खेती कर सकते हैं. हिमाचल के किसान भी इसे आय का साधन बना रहे हैं.

खुम्ब अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा बताते हैं ''एक सर्वे के अनुसार अगर एक हेक्टयर जमीन में धान और गेहूं लगता है, तो प्रतिवर्ष किसान 50 हजार रुपये कमाई होती है. वहीं ,एक हेक्टेयर भूमि पर यदि मशरूम लगाया जाए तो किसान करीब एक करोड़ तक की आमदनी हो सकती है''.

खुम्ब अनुसंधान निदेशालय का 60 साल का सफर बड़ा गौरवमयी रहा है और यह सफर निरंतर जारी है. यहां हो रहे अनुसंधान और किसानों को दी जा रही जानकारियां किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही हैं. इसी संस्थान की बदौलत भारत मशरूम उत्पादन में नई इबारत लिख रहा है और चीन और यूरोपीय देशों को पटखनी दे रहा है.

पढ़ें: चारों नगर निगमों में चुनाव लड़ेगी AAP, पार्टी का सगंठन विस्तार कार्यक्रम जारी

Last Updated : Feb 22, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.