ETV Bharat / state

देश की सेवा करने के लिए तैयार हिमाचल का बेटा, भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देगा सोलन का संयम - सोलन

शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें सोलन के संयम कौशल भी पास आउट होकर भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं.

solan's sanyam selected as the lieutenant of the Indian Army
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 3:46 PM IST

सोलन/देहरादूनः हिमाचल के हजारों वीर देश की सेवा करने के लिए सरहदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्हीं वीरों में अब सोलन का युवा शामिल हो गया है. संयम कौशल भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है. संयम ने बताया कि उनका बचपन का सपना साकार हुआ है और वे शुरू से ही भारतीय सेना में सेवाएं देना चाहते थे.

सोलन के सेंट लुक्स स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हुआ और अब उन्हें भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने का मौका मिल गया है. संयम कौशल ने पिता के देहांत के पश्चात माता पुनीत कौशल की देखरेख में अपनी 12वीं तक की शिक्षा सोलन के प्रतिष्टित सेंट ल्यूक्स स्कूल से प्राप्त की है.

संयम की माता पुनीत कौशल वर्तमान मे राजकीय उच्च पाठशाला टीकरी में मुख्याध्यापिका के पद पर सेवाएं दे रही है. उन्होंने बताया कि संयम का बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था. जिसके लिए उनके बेटे ने जी तोड़ मेहनत कर आज यह मुकाम हासिल करने में सफलता हासिल की है. इस उपलब्धि से परिवार के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल बना हुआ है.

सोलन/देहरादूनः हिमाचल के हजारों वीर देश की सेवा करने के लिए सरहदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्हीं वीरों में अब सोलन का युवा शामिल हो गया है. संयम कौशल भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार है. संयम ने बताया कि उनका बचपन का सपना साकार हुआ है और वे शुरू से ही भारतीय सेना में सेवाएं देना चाहते थे.

सोलन के सेंट लुक्स स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हुआ और अब उन्हें भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने का मौका मिल गया है. संयम कौशल ने पिता के देहांत के पश्चात माता पुनीत कौशल की देखरेख में अपनी 12वीं तक की शिक्षा सोलन के प्रतिष्टित सेंट ल्यूक्स स्कूल से प्राप्त की है.

संयम की माता पुनीत कौशल वर्तमान मे राजकीय उच्च पाठशाला टीकरी में मुख्याध्यापिका के पद पर सेवाएं दे रही है. उन्होंने बताया कि संयम का बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था. जिसके लिए उनके बेटे ने जी तोड़ मेहनत कर आज यह मुकाम हासिल करने में सफलता हासिल की है. इस उपलब्धि से परिवार के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल बना हुआ है.


---------- Forwarded message ---------
From: Ricky Yogesh <rickyyogesh000@gmail.com>
Date: Sat, Jun 8, 2019, 1:30 PM
Subject: भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देगा सोलन का संयम कौशल, बचपन से ही सपना था भारतीय सेना में जाने का
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देगा सोलन का संयम कौशल, बचपन से ही सपना था भारतीय सेना में जाने का

सोलन के युवा लगभग हर क्षेत्र में यहां का नाम रोशन करने में कामयाब हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोलन का एक और युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हो चुका है।

लोकेशन:-सोलन:-योगेश शर्मा

सोलन के युवा लगभग हर क्षेत्र में यहां का नाम रोशन करने में कामयाब हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोलन का एक और युवा भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हो चुका है।
वहीं जिला सोलन का एक और बेटा अब भारतीय सेना में सेवाएं देकर देश की रक्षा करेगा। सोलन जिला के लिए यह गौरव की बात है। हिमाचल प्रदेश के कई लाल सेना में जाकर भारत माता की रक्षा कर रहे है। परंतु अब एक और बेटा भारत माता की रक्षा के लिए मैदान में उतर गया है। 

बता दें कि:-
शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसमें सोलन के संयम कौशल भी पास आउट होकर भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गए हैं। 

संयम कौशल का कहना बचपन का सपना था सेना में जाना:-
संयम कौशल ने बताया कि उनका बचपन का सपना साकार हुआ है और वे शुरू से ही भारतीय सेना में सेवाएं देना चाहते थे। सोलन के सेंट लुक्स स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे में हो गया और अब उन्हें भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने का मौका मिल गया है। इस अवसर पर उनके साथ उनकी माता पुनीत कौशल व बहन स्तुति कौशल व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

सोलन के माता शूलिनी देवी मंदिर के समीप जौणा जी रोड पर स्थित अपने निवास पर स्वर्गीय सतीश कौशल व माता पुनीत कौशल और बड़ी बहन स्तुति कौशल के साथ रहते है। संयम कौशल ने पिता के देहांत के पश्चात माता पुनीत कौशल की देखरेख में अपनी +2 तक की शिक्षा सोलन के प्रतिष्टित सेंट ल्यूक्स स्कूल से प्राप्त की है। 

क्या कहती है संयम की माता:-
संयम की माता पुनीत कौशल वर्तमान मे राजकीय उच्च पाठशाला टीकरी में मुख्याध्यापिका के पद पर सेवाए दे रही है। उन्होंने बताया कि संयम का बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था। जिसके लिए उनके बेटे ने जीतोड़ मेहनत कर आज यह मुकाम हासिल करने में सफलता हासिल की है।इस उपलब्धी से परिवार के सभी सदस्यों में खुशी का माहोल बना हुआ है। 

शॉट/फोटो:-संयम कौशल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.