ETV Bharat / state

Solan Polling Percentage: सोलन में 76.82 फीसदी वोटिंग, 2017 के मुकाबले दो फीसदी रहा कम - Solan Polling Percentage 2017

सोलन जिले के पांच विधानसभा सीटों पर 76.82 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनावों में जिले में 78.51 फीसदी मतदान हुआ था. (Solan Polling Percentage) (76.82% voter turnout in Solan) (Himachal assembly elections 2022) (Voters in Solan)

Solan Polling Percentage
सोलन मतदान प्रतिशत
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 2:24 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश भर के मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर दिया गया है. प्रदेश की सभी 68 सीटों के लिए कुल 7881 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. बात सोलन जिले के पांच विधानसभा सीटों की करें तो यहां पर 76.82 फीसदी मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में हुआ. यहां पर 85.24 फीसदी मतदान रहा. वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार करीब दो फीसदी मतदान गिरा है. 2017 में 78.51 फीसदी मतदान हुआ था. (Solan Polling Percentage) (76.82% voter turnout in Solan) (Himachal assembly elections 2022) (Voters in Solan)

शनिवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जो देर रात 10:37 बजे तक चलता रहा. हालांकि सोलन और अर्की विधानसभा में शुरूआत धीमी रही, जबकि दून, कसौली और नालागढ़ में सुबह से ही वोटरों की कतारें लगी रही. दोपहर तक लगभग जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 40 फीसदी के करीब मतदान हो गया था. इसमें कुछ पोलिंग स्टेशनों पर सुबह के समय मशीनें नहीं चली, जिससे मतदान देनी से शुरू हुआ. जबकि कुछ केंद्रों में दोपहर के समय भी धीमी गति से मतदान होने से लोग परेशान हुए. कुल मिलाकर जिले में शांतिपूर्ण मतदान रहा. इसमें अधिकारियों ने लगातार मतदान केंद्रों पर नजरें बनाए रखी थी. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. जिले की पांच सीटों पर 76.82 फीसदी मतदान हुआ है.

Solan Polling Percentage
सोलन में 76.82 फीसदी वोटिंग.

ऐसे बढ़ी वोटिंग की रफ्तार- जिले में सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हुई. सुबह 9ः00 बजे तक 4.90 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, 11ः00 बजे तक 22.28 फीसदी, 1ः00 बजे तक 41.36, 3ः00 बजे तक 59.66, शाम 5ः00 बजे तक 68.10 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें मतदान की रफ्तार दोपहर के समय अधिक रही, जबकि सुबह और शाम को यह कम रही. सरौर पंचायत के धरोली बूथ पर देर रात तक मतदान हुआ. पांच बजे के बाद भी यहां पर लंबी कतारें देखने को मिली. करीब 10:37 पर प्रत्याशियों की किस्मत पेटी में बंद हुई.

2017 और 2022 का मतदान प्रतिशत- 2022 विधानसभा चुनाव में सोलन जिले की अर्की सीट पर 74.87 फीसदी, दून में 85.24 फीसदी, नालागढ़ में 80.75 फीसदी, कसौली में 78.28 फीसदी और सोलन विस क्षेत्र में 66.69 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, 2017 विधानसभा चुनाव में अर्की सीट पर 74.90 फीसदी, दून में 88.65 फीसदी, नालागढ़ में 83.89 फीसदी, कसौली में 75.22 और सोलन विस क्षेत्र में 66.45 फीसदी मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Mandi Polling Percentage: जिला मंडी में 74.94 फीसदी वोटिंग, पिछले चुनाव से 0.14 ज्यादा रहा मतदान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश भर के मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट को सील कर दिया गया है. प्रदेश की सभी 68 सीटों के लिए कुल 7881 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. बात सोलन जिले के पांच विधानसभा सीटों की करें तो यहां पर 76.82 फीसदी मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में हुआ. यहां पर 85.24 फीसदी मतदान रहा. वर्ष 2017 के मुकाबले इस बार करीब दो फीसदी मतदान गिरा है. 2017 में 78.51 फीसदी मतदान हुआ था. (Solan Polling Percentage) (76.82% voter turnout in Solan) (Himachal assembly elections 2022) (Voters in Solan)

शनिवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जो देर रात 10:37 बजे तक चलता रहा. हालांकि सोलन और अर्की विधानसभा में शुरूआत धीमी रही, जबकि दून, कसौली और नालागढ़ में सुबह से ही वोटरों की कतारें लगी रही. दोपहर तक लगभग जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 40 फीसदी के करीब मतदान हो गया था. इसमें कुछ पोलिंग स्टेशनों पर सुबह के समय मशीनें नहीं चली, जिससे मतदान देनी से शुरू हुआ. जबकि कुछ केंद्रों में दोपहर के समय भी धीमी गति से मतदान होने से लोग परेशान हुए. कुल मिलाकर जिले में शांतिपूर्ण मतदान रहा. इसमें अधिकारियों ने लगातार मतदान केंद्रों पर नजरें बनाए रखी थी. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. जिले की पांच सीटों पर 76.82 फीसदी मतदान हुआ है.

Solan Polling Percentage
सोलन में 76.82 फीसदी वोटिंग.

ऐसे बढ़ी वोटिंग की रफ्तार- जिले में सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हुई. सुबह 9ः00 बजे तक 4.90 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, 11ः00 बजे तक 22.28 फीसदी, 1ः00 बजे तक 41.36, 3ः00 बजे तक 59.66, शाम 5ः00 बजे तक 68.10 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें मतदान की रफ्तार दोपहर के समय अधिक रही, जबकि सुबह और शाम को यह कम रही. सरौर पंचायत के धरोली बूथ पर देर रात तक मतदान हुआ. पांच बजे के बाद भी यहां पर लंबी कतारें देखने को मिली. करीब 10:37 पर प्रत्याशियों की किस्मत पेटी में बंद हुई.

2017 और 2022 का मतदान प्रतिशत- 2022 विधानसभा चुनाव में सोलन जिले की अर्की सीट पर 74.87 फीसदी, दून में 85.24 फीसदी, नालागढ़ में 80.75 फीसदी, कसौली में 78.28 फीसदी और सोलन विस क्षेत्र में 66.69 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, 2017 विधानसभा चुनाव में अर्की सीट पर 74.90 फीसदी, दून में 88.65 फीसदी, नालागढ़ में 83.89 फीसदी, कसौली में 75.22 और सोलन विस क्षेत्र में 66.45 फीसदी मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Mandi Polling Percentage: जिला मंडी में 74.94 फीसदी वोटिंग, पिछले चुनाव से 0.14 ज्यादा रहा मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.