सोलन: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए भी लोग एहतियात बरतने को तैयार नहीं है. लोग अभी भी नियमों को ताक पर रखकर बाजारों में घूम रहे हैं. बाहरी राज्यों और जिलों से लौटे कुछ लोग होम क्वारंटाइन के आदेशों को हल्के में ले रहे हैं. हालांकि कई लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. सोलन मॉल रोड पर घूमने निकले होम क्वारंटाइन व्यक्ति पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल, सोलन में होम क्वारंटाइन किया व्यक्ति मालरोड पर घूमने निकल पड़ा. शिकायत मिलने पर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ये मामला डॉ. विनोद, निवासी वार्ड नंबर. 06, द मालरोड, सोलन की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि इसका क्लीनिक मॉल रोड सोलन में है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि मनोज कुमार, उसका बेटा व उसकी बहन कुछ समय पूर्व ही पंजाब से वापिस आए हैं. प्रशासन ने तीनों को होम क्वारंटाइन निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके मनोज कुमार को बाजार में घुमते देखा गया है. मनोज कुमार मॉल रोड पर कई लोगों से मिल चुका है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने की है.