ETV Bharat / state

बिना वजह 'गेड़ियां मारने' वालों पर सोलन पुलिस सख्त, 8 के खिलाफ मामला दर्ज - अनुमति के पेपर

कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सोलन पुलिस ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घूमने पर चार अलग-अलग मामलों में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

case against 8 on violating curfew
कार चालक से पूछताछ करता पुलिसकर्मी.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:33 AM IST

सोलन : कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घूमने पर सोलन पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में ज्यादातर युवकों की उम्र 30 वर्ष से कम है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले पुष्टि की है.

case against 8 on violating curfew
पुलिस थाना, सोलन

एएसपी शिव कुमार ने बताया कि सोलन सदर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर गश्त के दौरान कर्फ्यू के उल्लंघन पर मामले दर्ज किए हैं. सोलन सुबाथू रोड़ पर तार फैक्ट्री, घट्टी और कसौली गढ़खल में गश्त के दौरान चार अलग-अलग मामलों में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

● पहले मामले में तार फैक्ट्री के पास पुलिस ने तीन युवकों कुलदीप, सुदेश व सतीश को बिना वजह घूमने पर पूछताछ की. इस दौरान युवक बाहर निकलने की ठोस वजह नहीं बता सके. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

● दूसरे मामले में घट्टी में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यहां पर सोहन लाल व आशुतोष एक कार में घूम रहे थे. युवकों के पास कर्फ्यू के दौरान आने-जाने का कोई पास नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की.

case against 8 on violating curfew
सोलन शहर.

● तीसरे मामले में सपरून पुलिस ने शमलेच में मोटर साइकिल पर जा रहे एक युवक को रोका. युवक के पास कर्फ्यू पास नहीं था. इसके बादल रजत ठाकुर के खिलाफ लॉकडाउन व कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया.

● वहीं, चौथे मामले में जिला पुलिस ने कसौली की गढ़खल में गश्त के दौरान स्कूटी पर सवार दो लोगों के खिलाफ कर्फ्यू के दौरान बिना अनुमति के घूमने पर मामला दर्ज किया है. चाबल के पास पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी एक स्कूटी आई जिसे रोका गया और कर्फ्यू के दौरान जाने की अनुमति के पेपर मांगे गए, लेकिन युवकों पास अनुमति के पेपर नहीं थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेम चंद व भीम के खिलाफ मामला दर्ज किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि लगातार कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोग सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नकेल कस रही है जो कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. एएसपी ने कोरोना को हराने के लिए लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

सोलन : कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घूमने पर सोलन पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में ज्यादातर युवकों की उम्र 30 वर्ष से कम है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले पुष्टि की है.

case against 8 on violating curfew
पुलिस थाना, सोलन

एएसपी शिव कुमार ने बताया कि सोलन सदर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर गश्त के दौरान कर्फ्यू के उल्लंघन पर मामले दर्ज किए हैं. सोलन सुबाथू रोड़ पर तार फैक्ट्री, घट्टी और कसौली गढ़खल में गश्त के दौरान चार अलग-अलग मामलों में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

● पहले मामले में तार फैक्ट्री के पास पुलिस ने तीन युवकों कुलदीप, सुदेश व सतीश को बिना वजह घूमने पर पूछताछ की. इस दौरान युवक बाहर निकलने की ठोस वजह नहीं बता सके. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

● दूसरे मामले में घट्टी में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यहां पर सोहन लाल व आशुतोष एक कार में घूम रहे थे. युवकों के पास कर्फ्यू के दौरान आने-जाने का कोई पास नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की.

case against 8 on violating curfew
सोलन शहर.

● तीसरे मामले में सपरून पुलिस ने शमलेच में मोटर साइकिल पर जा रहे एक युवक को रोका. युवक के पास कर्फ्यू पास नहीं था. इसके बादल रजत ठाकुर के खिलाफ लॉकडाउन व कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया.

● वहीं, चौथे मामले में जिला पुलिस ने कसौली की गढ़खल में गश्त के दौरान स्कूटी पर सवार दो लोगों के खिलाफ कर्फ्यू के दौरान बिना अनुमति के घूमने पर मामला दर्ज किया है. चाबल के पास पुलिस की टीम गश्त पर थी, तभी एक स्कूटी आई जिसे रोका गया और कर्फ्यू के दौरान जाने की अनुमति के पेपर मांगे गए, लेकिन युवकों पास अनुमति के पेपर नहीं थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेम चंद व भीम के खिलाफ मामला दर्ज किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि लगातार कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोग सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नकेल कस रही है जो कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. एएसपी ने कोरोना को हराने के लिए लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.