ETV Bharat / state

Solan News: यूनिट बेस्ड सिस्टम के जरिए सोलन शहर में लागू होगा नया प्रॉपर्टी टैक्स, 5 वार्डों में ड्रोन सर्वे हुआ पूरा, अब घर-घर जाकर तैयार होगी रिपोर्ट

जिला सोलन में नए सिरे से प्रॉपर्टी टैक्स लागू किया जाएगा. जिसके लिए एक निजी कंपनी के साथ मिलकर शहर में ड्रोन सर्वे भी करवाया जा रहा है. (Solan News).

Solan News
सोलन शहर में लागू होगा नया प्रॉपर्टी टैक्स
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 5:17 PM IST

नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा

सोलन: जिला सोलन के शहर में नए सिरे से प्रॉपर्टी टैक्स लागू करने को लेकर नगर निगम सोलन लगातार कार्य कर रहा है. इसके लिए एक निजी कंपनी के साथ मिलकर शहर में ड्रोन सर्वे भी करवाया जा रहा है. अभी तक सोलन शहर के पांच वार्डों में इस ड्रोन सर्वे को निगम करवा चुका है. जिसके बाद अब फिजिकल अपीरियंस के थ्रू भी घर-घर जाकर निजी कंपनी की टीम में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर सर्वे तैयार करेगी.

मीडिया को जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि सोलन शहर में नए सिरे से प्रॉपर्टी टैक्स लागू करने को लेकर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए निजी कंपनी के साथ मिलकर ड्रोन सर्वे शहर में करवाया जा रहा है. अभी तक ठोडो ग्राउंड के साथ लगते सिटी सेंटर के पांच वार्डों में ड्रोन सर्वे पूरा कर लिया गया है. इसके बाद अब घर-घर जाकर भी कंपनी की टीम में रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद नए सिरे से शहर में प्रॉपर्टी टैक्स लागू हो पाएगा.

डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि यूनिट बेस्ड सिस्टम के जरिए शहर के 17 वार्डों में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर सर्वे किया जा रहा है. इसके बाद सरकार के दिशा निर्देश पर नए सिरे से शहर में प्रॉपर्टी टैक्स लागू होगा. अभी पांच वार्डों में यह सर्वे पूरा हो चुका है उसके बाद सभी वार्डों में यह कार्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सर्वे का फायदा यह रहेगा कि जिन्होंने नियमों में रखकर और खून पसीने की कमाई से सोलन में मकान बनाए हैं, फ्लैट्स की रजिस्ट्री करवाई है लोन पर लेकर, क्योंकि किसी का टैक्स 16,000 है किसी का 18,000 या फिर 20,000. ऐसे में अब सभी के लिए एक जैसा यूमिफॉर्म टैक्स होगा.

ये भी पढ़ें- Bilaspur News: रेलवे लाइन की टनल का निर्माण कर रहे एक कांट्रेक्टर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई, लगाया 29.25 लाख रुपये का जुर्माना

नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा

सोलन: जिला सोलन के शहर में नए सिरे से प्रॉपर्टी टैक्स लागू करने को लेकर नगर निगम सोलन लगातार कार्य कर रहा है. इसके लिए एक निजी कंपनी के साथ मिलकर शहर में ड्रोन सर्वे भी करवाया जा रहा है. अभी तक सोलन शहर के पांच वार्डों में इस ड्रोन सर्वे को निगम करवा चुका है. जिसके बाद अब फिजिकल अपीरियंस के थ्रू भी घर-घर जाकर निजी कंपनी की टीम में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर सर्वे तैयार करेगी.

मीडिया को जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि सोलन शहर में नए सिरे से प्रॉपर्टी टैक्स लागू करने को लेकर निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए निजी कंपनी के साथ मिलकर ड्रोन सर्वे शहर में करवाया जा रहा है. अभी तक ठोडो ग्राउंड के साथ लगते सिटी सेंटर के पांच वार्डों में ड्रोन सर्वे पूरा कर लिया गया है. इसके बाद अब घर-घर जाकर भी कंपनी की टीम में रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद नए सिरे से शहर में प्रॉपर्टी टैक्स लागू हो पाएगा.

डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने बताया कि यूनिट बेस्ड सिस्टम के जरिए शहर के 17 वार्डों में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर सर्वे किया जा रहा है. इसके बाद सरकार के दिशा निर्देश पर नए सिरे से शहर में प्रॉपर्टी टैक्स लागू होगा. अभी पांच वार्डों में यह सर्वे पूरा हो चुका है उसके बाद सभी वार्डों में यह कार्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सर्वे का फायदा यह रहेगा कि जिन्होंने नियमों में रखकर और खून पसीने की कमाई से सोलन में मकान बनाए हैं, फ्लैट्स की रजिस्ट्री करवाई है लोन पर लेकर, क्योंकि किसी का टैक्स 16,000 है किसी का 18,000 या फिर 20,000. ऐसे में अब सभी के लिए एक जैसा यूमिफॉर्म टैक्स होगा.

ये भी पढ़ें- Bilaspur News: रेलवे लाइन की टनल का निर्माण कर रहे एक कांट्रेक्टर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई, लगाया 29.25 लाख रुपये का जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.