सोलन: हिमाचल प्रदेश की सड़कों को लाइफ लाइन कहा जाता है, लेकिन इस बार की बारिश से आई आपदा ने इन लाइफ लाइनों को काफी नुकसान पहुंचाया है. दरअसल, चंडीगढ़ से शिमला की कनेक्टिविटी को जोड़ने वाला एनएच 5 इस बार बारिश की भेंट चढ़ गई. बताया जा रहा है कि 8 जुलाई से लेकर अभी तक 14 बार पूरी तरह से बंद रहा, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीमों ने यहां पर मुस्तैदी से कार्य करते हुए एनएच की टीमों के साथ इसे खोलने का प्रयास किया और चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 अब पूरी तरह से बहाल है.
एनएच पर अभी भी पहाड़ियों से हो रहा है भूस्खलन: दरअसल, पहाड़ियों से भूस्खलन के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में परवाणु से लेकर कैथलीघाट तक करीब 75 किलोमीटर के पैच में ट्रैफिक को सिंगल लाइन में चलाया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से एनएच 5 चक्की मोड़ के पास करीब 100 से 200 मीटर पूरी तरह से टूट चुका था तो यह आशंका जताई जा रही थी कि यहां पर ट्रैफिक को चला पाना इतना आसान नहीं होगा. वहीं, मुस्तैदी के साथ यहां पर कार्य करते हुए जिला प्रशासन ने एनएच को बहाल किया है और अब सुचारू रूप से चंडीगढ़ से शिमला के कनेक्टिविटी हो पा रही है.
8 जुलाई से अब तक एनएच से गुजर चुके हैं ढाई लाख वाहन: चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 को पूरी तरह से बहाल करने के लिए सोलन पुलिस प्रशासन ने भी दिन-रात काम किया है. बताया जा रहा है कि 24 घंटे सोलन पुलिस के जवान एनएच पांच पर तैनात रहे. वहीं, करीब ढाई सौ पुलिस जवानों के तैनाती इस दौरान एनएच पर की गई है. अभी भी यह जवान एनएच पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार 8 जुलाई से अभी तक करीब ढाई लाख से ज्यादा वाहनों की आवाजाही एनएच से हो चुकी है. बता दें, जब चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 बाधित हुआ तो सोलन पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग ट्रैफिक के लिए खोले गए थे.
एनएच पर 10 से ज्यादा मेजर पॉइंट: एसपी सोलन गौरव सिंह बताते हैं कि पुलिस के ढाई सौ जवान अभी भी एनएच पर स्थिति को संभाले हुए हैं और इसमें कोलर और बनगढ़ बटालियन के जवान भी शामिल है. वहीं, होमगार्ड के जवानों ने भी इस दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई है, उन्होंने कहा कि यदि आने वाले समय में भी इस तरह की संभावना एनएच बंद होने की आती है तो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. गौरव सिंह ने बताया कि 10 से ज्यादा मेजर पॉइंट ऐसे हैं, जहां पर ट्रैफिक बाधित हो सकता है इसको लेकर सोलन पुलिस ने अब पूरी तैयारी अपनी कर ली है.
सेब सीजन को लेकर पुलिस ने आढ़तियों के साथ बनाया है व्हाट्सएप ग्रुप: उन्होंने कहा कि सेब सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा आढ़तियों, लदानियों, व्यापारियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है,. ताकि सेब सीजन के दौरान सेब से लदे ट्रकों की आवाजाही न रुक पाए. ऐसे में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से यदि एनएच 5 बाधित होता था तो उसकी जानकारी पुलिस आढ़तियों व्यापारियों और लदानियों तक पहुंचा देती थी, उन्होंने कहा कि लिंक रोड से भी एनएच बाधित होने के बाद करीब 13000 से 14000 वाहनों की आवाजाही बन्द हुई हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी सोलन पुलिस प्रशासन इसी तरह से एनएच पर स्थिति को संभाले रखेगा.
75 किलोमीटर एनएच के पैच पर चल रहा वन लेन ट्रैफिक: एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस के साथ बद्दी, बिलासपुर,सिरमौर और शिमला पुलिस ने भी एनएच को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए सहयोग किया है जिला प्रशासन ने लिंक रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया क्योंकि एनएच 5 टीटीआर, चक्की मोड,पट्टा मोड भोजनगर,सूजी गांव व कसौली के पास पूरी तरह से प्रभावित हुआ था लोगों की आवाजाही में कोई दिक्कत ना आए इसको लेकर एनएच पांच पर 75 किलोमीटर के दायरे में सात बीटों में बांटा गया है और यहां पर पुलिस ने राइडर भी तैनात गए हैं ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहे.
NH बाधित होने के बावजूद नहीं गया रोका एसेंशियल सप्लाई और मेडिकल इमरजेंसी: गौरव सिंह ने बताया कि एनएच पांच बाधित होने के कारण भी एसेंशियल सप्लाई मेडिकल इमरजेंसी व्हीकल,वीआईपी मूमेंट को एनएच पांच से गुजारा गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सोलन पुलिस तैयार है और एनएच पर 10 मेजर पॉइंट को चिन्हित कर लिया गया है, जहां पर एनएच पूरी तरह से बाधित हो सकता है. आने वाले समय में पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ एनएच पर कार्य करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्गो कसौली जंगेषु रोड, भोजनगर बनासर रोड, कुनिहार नालागढ़ रोड पर पुलिस जवान तैनात है और जरूरत पड़ने पर यहां पर पुलिस जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.