सोलन: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच आज लगातार नुकसान देखने को मिल रहा है. शिमला, सोलन, मंडी, कुल्लू हर जगह पर तबाही की खबरें आ रही हैं. सोलन जिले के कंडाघाट उपमंडल के गांव जडोंन में भी बादल फटने की वजह से एक ही परिवार के 7 लोग मौत का शिकार हो गए हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ममलीग तहसील के जडोंन गांव का दौरा किया और प्रभावितों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें यथोचित सहायता का आश्वासन दिया. जडोंन गांव में बादल फटने के कारण हुए भूस्खलन से आज सात लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावित परिवारों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अपनों की क्षति अपूर्णनीय है और मृतक परिवारों के दुःख को किसी भी प्रकार कम नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि ऐसी दुःखद स्थिति में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को घर बनाने के लिए उचित सहायता एवं अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वर्तमान में गत 50 सालों में सबसे बड़ी आपदा झेल रहा है. ऐसे में त्वरित राहत एवं पुनर्वास के साथ-साथ बादल फटने जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण खोजने आवश्यक हैं, ताकि भविष्य में जान-माल की क्षति को कम किया जा सके.
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल, लोक निर्माण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Solan News: सोलन के कंडाघाट में फटा बादल, चपेट में आए 2 घर, एक ही परिवार के 7 लोगों की हुई मौत