ETV Bharat / state

पैदल जा रहे 50 प्रवासी मजदूरों को भेजा शेल्टर होम, DC बोले: प्रशासन हर कदम पर करेगा मदद

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 9:41 PM IST

सोलन में कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन ने सड़क पर पैदल जा रहे करीब 50 लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्र भेजा है. धर्मपुर में बड़ी संख्या में मजदूरों के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एचआरटीसी की बस में इन सभी लोगों को सोलन कैंप में पहुंचाया गया.

laborers in solan shelter home during curfew
सोलन मेें कर्फ्यू के दौरान शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूर

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगे कर्फ्यू के बाद हिमाचल प्रदेश में कई प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर जाने की राह देख रहे हैं. इसी के चलते लोग पैदल ही घरों की तरफ रुख कर रहे हैं.

रविवार रात को भी सोलन जिला प्रशासन ने सड़क पर पैदल चल रहे करीब 50 लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्र भेजा है. यह मजदूर अलग-अलग जगहों से अपने-अपने घरों की तरफ पैदल ही जा रहे थे.

बता दें कि कर्फ्यू के दौरान रात को जहां पर पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है और सड़क पर पैदल आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. बीती रात भी धर्मपुर में बड़ी संख्या में मजदूरों के पहुंचने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एचआरटीसी की बस में इन सभी लोगों को सोलन कैंप में पहुंचाया.

वीडियो.

जिला प्रशासन ने करीब 38 लोगों को धर्मपुर व 12 लोगों को कंडाघाट कैंप में रखा है. यह लोग बिलासपुर, दाड़लाघाट, सुन्नी व तत्तापानी सहित अन्य क्षेत्रों से पैदल ही अपने-अपने राज्यों की ओर जा रहे थे.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार प्रवासी मजदूरों को सभी सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रहा है, जिससे वह कर्फ्यू के हालात में प्रदेश से बाहर ना जांए.

डीसी सोलन ने बताया कि किसानों की फसल मंडियों तक पहुंचे इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. किसानों की फसलें मंडी तक पहुंचना शुरू हो चुकी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू की ढील के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

पढ़ेंः लापरवाह प्रशासन: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, एक ही कमरे में रहने को मजबूर 30 से 40 प्रवासी

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगे कर्फ्यू के बाद हिमाचल प्रदेश में कई प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर जाने की राह देख रहे हैं. इसी के चलते लोग पैदल ही घरों की तरफ रुख कर रहे हैं.

रविवार रात को भी सोलन जिला प्रशासन ने सड़क पर पैदल चल रहे करीब 50 लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्र भेजा है. यह मजदूर अलग-अलग जगहों से अपने-अपने घरों की तरफ पैदल ही जा रहे थे.

बता दें कि कर्फ्यू के दौरान रात को जहां पर पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है और सड़क पर पैदल आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. बीती रात भी धर्मपुर में बड़ी संख्या में मजदूरों के पहुंचने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एचआरटीसी की बस में इन सभी लोगों को सोलन कैंप में पहुंचाया.

वीडियो.

जिला प्रशासन ने करीब 38 लोगों को धर्मपुर व 12 लोगों को कंडाघाट कैंप में रखा है. यह लोग बिलासपुर, दाड़लाघाट, सुन्नी व तत्तापानी सहित अन्य क्षेत्रों से पैदल ही अपने-अपने राज्यों की ओर जा रहे थे.

मामले की पुष्टि करते हुए डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार प्रवासी मजदूरों को सभी सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रहा है, जिससे वह कर्फ्यू के हालात में प्रदेश से बाहर ना जांए.

डीसी सोलन ने बताया कि किसानों की फसल मंडियों तक पहुंचे इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. किसानों की फसलें मंडी तक पहुंचना शुरू हो चुकी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू की ढील के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

पढ़ेंः लापरवाह प्रशासन: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, एक ही कमरे में रहने को मजबूर 30 से 40 प्रवासी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.