ETV Bharat / state

Solan Crime News: नशा तस्करों पर सोलन पुलिस का एक्शन, इस साल अबतक NDPS Act में 92 मामले दर्ज, 182 आरोपी गिरफ्तार - सोलन पुलिस

सोलन जिले में नशे का खात्मा और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए सोलन पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस साल में अभी तक सोलन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुए 92 मामलों में 182 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी के 6 बड़े नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया है. (Solan Crime News) (Solan Police Action on Drug Peddlers)

Solan Police Action on Drug Peddlers
नशा तस्करों पर सोलन पुलिस की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 2:17 PM IST

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कस रही है. नशा तस्करों को पकड़ने के लिए बाहरी राज्यों में भी हिमाचल पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है. सोलन जिले में भी पुलिस लगातार नशा तस्करों पर नकेल कसने का काम कर रही है. जिले में चिट्टे की तस्करी के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर एनडीपीएस के 92 मामलों के तहत 182 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

बाहरी राज्यों से 46 नशा सप्लायर गिरफ्तार: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि सोलन पुलिस लगातार चिट्टे तस्करों के खिलाफ जिले में अभियान चलाए हुए हैं. इसके तहत बाहरी राज्यों में भी दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 46 सप्लायर जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं. इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 6 बड़े नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है. जिससे सैकड़ों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है.

जिले का सबसे बड़ा नशा तस्कर गिरफ्तार: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि बताया कि सितंबर महीने में सोलन पुलिस टीम ने जिले में सक्रिय सबसे बड़े नशा तस्कर हरिंदर मानटा ( उम्र 37 साल), निवासी चिड़गांव, शिमला को गिरफ्तार किया है. जिसने सोलन शहर में दो युवाओं को करीब 11 ग्राम चिट्टा बेचा था. हरिंदर मनटा को पिछले साल भी 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Solan Police Action on Drug Peddlers
सोलन पुलिस द्वारा पकड़े गए चिट्टा तस्कर

बाहरी राज्यों के चिट्टा सप्लायर: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि हरिंदर मानटा को चिट्टा सप्लाई करने वाले तस्कर को सोलन पुलिस की टीम द्वारा 101 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान अरुण यादव (उम्र 28 साल), निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई थी. जिसके बाद में इसके सप्लायर आरोपी सतीश (उम्र 28 साल), निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश को बदायूं से गिरफ्तार किया था. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर इस नेटवर्क के सरगना, जिसके पास नशा तस्करी से कमाए पैसे का सबसे बड़ा भाग जाता था को सोलन पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी सरगना की पहचान समीर श्रीवास्तव (उम्र 40 साल), निवासी उत्तम नगर दिल्ली के तौर पर हुई थी.

चिट्टा नेटवर्क 3 बड़े नशा तस्कर गिरफ्तार: एएसपी सोलन ने बताया कि आरोपी सतीश के खिलाफ शिमला जिले के थाना ढली में करीब 18 ग्राम चिट्टा सप्लाई का केस दर्ज है. जिसके तहत आरोपी की कस्टडी शिमला पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई. इन सभी आरोपियों की सोलन पुलिस द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की गई और इनके नेटवर्क के 3 और बड़े नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए. सोनू (उम्र 23 साल), निवासी बुलंदशहर, यूपी को बुलंदशहर से ही गिरफ्तार किया गया. दूसरे आरोपी तस्कर उदयवीर सिंह (उम्र 23 साल), निवासी यूपी को सिकंदराबाद से गिरफ्तार किया गया. वहीं, 3 आरोपी तस्कर प्रेमचंद (उम्र 36 साल), निवासी बुलंदशहर, यूपी को ढिबाई से गिरफ्तार किया गया.

यूपी और दिल्ली से 6 आरोपी गिरफ्तार: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि इस नेटवर्क का मुख्य चिट्टा सप्लायर प्रेमचन्द है, नेटवर्क में पैसे का मुख्य लेन देन करने वाला आरोपी समीर है और बाकी सभी आरोपी चिट्टा तस्कर हैं. इस नेटवर्क में गिरफ्तार 6 आरोपी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के हैं. ये सभी आरोपी पैसा कमाने के लिए चिट्टा तस्करी करते हैं, ये खुद कभी चिट्टे का नशा नहीं करते हैं, बल्कि दूसरे युवाओं को चिट्टा बेचकर उन्हें नशे के दलदल में डालते हैं. एएसपी योगेश रोलटा ने बताया कि इस नेटवर्क में चिट्टा खरीदने वाले, चिट्टा बेचने वाले, चिट्टा सप्लायर और बिचौलिये और मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले सभी 9 आरोपियों को करीब 112 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Shimla Police: एक्शन मोड में शिमला पुलिस, इस साल अब तक 520 नशा तस्कर गिरफ्तार, 330 मामले दर्ज

नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कस रही है. नशा तस्करों को पकड़ने के लिए बाहरी राज्यों में भी हिमाचल पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है. सोलन जिले में भी पुलिस लगातार नशा तस्करों पर नकेल कसने का काम कर रही है. जिले में चिट्टे की तस्करी के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर एनडीपीएस के 92 मामलों के तहत 182 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

बाहरी राज्यों से 46 नशा सप्लायर गिरफ्तार: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि सोलन पुलिस लगातार चिट्टे तस्करों के खिलाफ जिले में अभियान चलाए हुए हैं. इसके तहत बाहरी राज्यों में भी दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा अभी तक बाहरी राज्यों के 46 सप्लायर जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं. इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 6 बड़े नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है. जिससे सैकड़ों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है.

जिले का सबसे बड़ा नशा तस्कर गिरफ्तार: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि बताया कि सितंबर महीने में सोलन पुलिस टीम ने जिले में सक्रिय सबसे बड़े नशा तस्कर हरिंदर मानटा ( उम्र 37 साल), निवासी चिड़गांव, शिमला को गिरफ्तार किया है. जिसने सोलन शहर में दो युवाओं को करीब 11 ग्राम चिट्टा बेचा था. हरिंदर मनटा को पिछले साल भी 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Solan Police Action on Drug Peddlers
सोलन पुलिस द्वारा पकड़े गए चिट्टा तस्कर

बाहरी राज्यों के चिट्टा सप्लायर: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि हरिंदर मानटा को चिट्टा सप्लाई करने वाले तस्कर को सोलन पुलिस की टीम द्वारा 101 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान अरुण यादव (उम्र 28 साल), निवासी बदायूं, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई थी. जिसके बाद में इसके सप्लायर आरोपी सतीश (उम्र 28 साल), निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश को बदायूं से गिरफ्तार किया था. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर इस नेटवर्क के सरगना, जिसके पास नशा तस्करी से कमाए पैसे का सबसे बड़ा भाग जाता था को सोलन पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी सरगना की पहचान समीर श्रीवास्तव (उम्र 40 साल), निवासी उत्तम नगर दिल्ली के तौर पर हुई थी.

चिट्टा नेटवर्क 3 बड़े नशा तस्कर गिरफ्तार: एएसपी सोलन ने बताया कि आरोपी सतीश के खिलाफ शिमला जिले के थाना ढली में करीब 18 ग्राम चिट्टा सप्लाई का केस दर्ज है. जिसके तहत आरोपी की कस्टडी शिमला पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई. इन सभी आरोपियों की सोलन पुलिस द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की गई और इनके नेटवर्क के 3 और बड़े नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए. सोनू (उम्र 23 साल), निवासी बुलंदशहर, यूपी को बुलंदशहर से ही गिरफ्तार किया गया. दूसरे आरोपी तस्कर उदयवीर सिंह (उम्र 23 साल), निवासी यूपी को सिकंदराबाद से गिरफ्तार किया गया. वहीं, 3 आरोपी तस्कर प्रेमचंद (उम्र 36 साल), निवासी बुलंदशहर, यूपी को ढिबाई से गिरफ्तार किया गया.

यूपी और दिल्ली से 6 आरोपी गिरफ्तार: एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने बताया कि इस नेटवर्क का मुख्य चिट्टा सप्लायर प्रेमचन्द है, नेटवर्क में पैसे का मुख्य लेन देन करने वाला आरोपी समीर है और बाकी सभी आरोपी चिट्टा तस्कर हैं. इस नेटवर्क में गिरफ्तार 6 आरोपी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के हैं. ये सभी आरोपी पैसा कमाने के लिए चिट्टा तस्करी करते हैं, ये खुद कभी चिट्टे का नशा नहीं करते हैं, बल्कि दूसरे युवाओं को चिट्टा बेचकर उन्हें नशे के दलदल में डालते हैं. एएसपी योगेश रोलटा ने बताया कि इस नेटवर्क में चिट्टा खरीदने वाले, चिट्टा बेचने वाले, चिट्टा सप्लायर और बिचौलिये और मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले सभी 9 आरोपियों को करीब 112 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Shimla Police: एक्शन मोड में शिमला पुलिस, इस साल अब तक 520 नशा तस्कर गिरफ्तार, 330 मामले दर्ज

Last Updated : Oct 23, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.