ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो मामले में कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, जज से जांच कराने की मांग - Solan Congress memorandum to DC

स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सोलन ने मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश के माननीय हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए.

Solan Congress submitted memorandum to DC
सोलन कांग्रेस ने डीसी को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 1:23 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सोलन ने मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश के माननीय हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए, ताकि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले में जो बड़े बड़े लोगों के नाम सामने आए.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि अब प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी को भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास नहीं रहा है. कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन में आरोप लगाए हैं कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले में अधिकारी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

Solan Congress submitted memorandum to DC
सोलन कांग्रेस ने घूसकांड को लेकर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

शिव कुमार ने कहा कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष का दिया गया इस्तीफा साफ बता रहा है कि इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी का हाथ रहा है. वहीं, उन्होंने यह भी मांग उठाई है कि इस सारे घोटाले के पीछे किस अधिकारी व नेताओं का हाथ है उसकी भी पूरी जांच की जाए.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीददारी के चलते स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर घोटाला सामने आया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी सहित अन्य के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही हैं. वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी खुद इस्तीफा दिया है. इसी मामले को लेकर सोलन कांग्रेस ने हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मांग की है कि इस मामले की सही ढंग से जांच की जाए.

ये भी पढ़ें: झारखंड में फंसे हिमाचलियों के लिए 'मसीहा' बने DC सोलन, लोगों ने जताया आभार

सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सोलन ने मंगलवार को उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल से मांग की है कि इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश के माननीय हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए, ताकि स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले में जो बड़े बड़े लोगों के नाम सामने आए.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि अब प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी को भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास नहीं रहा है. कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन में आरोप लगाए हैं कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले में अधिकारी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

Solan Congress submitted memorandum to DC
सोलन कांग्रेस ने घूसकांड को लेकर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

शिव कुमार ने कहा कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष का दिया गया इस्तीफा साफ बता रहा है कि इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी का हाथ रहा है. वहीं, उन्होंने यह भी मांग उठाई है कि इस सारे घोटाले के पीछे किस अधिकारी व नेताओं का हाथ है उसकी भी पूरी जांच की जाए.

वीडियो रिपोर्ट

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीददारी के चलते स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर घोटाला सामने आया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी सहित अन्य के संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही हैं. वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी खुद इस्तीफा दिया है. इसी मामले को लेकर सोलन कांग्रेस ने हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मांग की है कि इस मामले की सही ढंग से जांच की जाए.

ये भी पढ़ें: झारखंड में फंसे हिमाचलियों के लिए 'मसीहा' बने DC सोलन, लोगों ने जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.