सोलनः जिला में निकाय और पंचायत चुनाव समाप्त हो चुके हैं. लेकिन अब जिला प्रशासन ने नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव के लिए कमर कस ली है. जिला प्रशासन नगर निगम के चुनाव के लिए कल से वोटर लिस्ट दुरुस्त करने के लिए कैंपेनिंग शुरू करने वाला है. जिसमें करीब 30 कर्मचारी डोर टू डोर जाकर मैपिंग करेंगे.
3 फरवरी से 9 फरवरी तक मतदाताओं का सत्यापन
डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम सोलन की परिधि में सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए मतदाता सूचियों का विशेष निरीक्षण किया जाएगा, उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 3 फरवरी से 9 फरवरी तक मतदाताओं को सत्यापन किया जाएगा. वहीं, प्रारूप मतदाता सूची 11 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी.
त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग की अपील
डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि 26 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जाएगा. उन्होंने नगर निगम सोलन की परिधि में रहने वाले सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि वह निर्धारित अवधि में नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित होने की पुष्टि कर लें तथा नाम ना होने की स्थिति में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं. उन्होंने नगर निगम सोलन के सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह किया है कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में अपना योगदान दें ताकि सभी मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें.
ये भी पढ़ें: ऊना में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, लोगों को दी गई अहम जानकारी