सोलन: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद शांता कुमार ज्वाली डीएसपी रिश्वत मामले को लेकर बयान दिया है. शांता कुमार ने कहा कि उस डीएसपी ने पिछले काफी समय से लोगों को परेशान कर रखा था आज आखिर वो पकड़ा गया.
शांता ने कहा कि डीएसपी पिछले काफी समय से लोगों को तंग कर रहा था और इस तरह की हरकतें कर रहा था. जिसके चलते वहां के लोग ही नहीं यहां तक कि हमारे विधायक भी परेशान थे.
शांता ने कहा कि अगर डीएसपी के रिश्वत लेने की शिकायत कोई अगर पहले करता तो उसपर कार्रवाई हो जाती और पहले ही सबकुछ ठीक हो जाता. अब किसी ने आगे आकर डीएसपी के खिलाफ शिकायत की और उसपर कार्रवाई हुई जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
शांता कुमार सोलन में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली से लेकर शिमला तक भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर काम किया जा रहा है. शांता कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार बड़ी समस्या है इससे निपटने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए. ये किसी पार्टी से जुड़ा मामला नहीं है.
बता दें कि ज्वाली डीएसपी को विजिलेंस की टीम ने सोमवरा को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. पुलिस थाना ज्वाली के तहत पिछले दिनों एक एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. जिसे दबाने के लिए डीएसपी ज्ञान चंद ने 50 हजार रुपये की मांग की थी.