शिमलाः हिमाचल के सोलन जिला मेंजिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. सोलन पुलिस ने शहर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश करते हुए मंगलवार देर शाम 2 युवतियों समेत मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को शामती में लंबे समय से जिस्मफरोशी के धंधे की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इस धंधे का पर्दाफाश करने के लिए एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर महिला के पास भेजा. महिला व कर्मचारी के बीच बातचीत के बाद डील तय हो गई. इस दौरान महिला ने कुछ और युवतियों को बुलाने का भी ऑफर दिया था.
वहीं पुलिस नेघर पर दबिश दी, जहां मौके पर 2 युवतियों व महिला को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. पुलिस तीनों को थाने ले आई और यहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़ी गई युवतियों में से एक चंडीगढ़ की, जबकि दूसरी ऊना जिला की रहने वाली बताई जा रही है, जबकि इस धंधे की मुख्य सरगना की पहचान शिमला जिला की रहने वाली के रूप में हुई है.
डीएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है. महिला के मोबाइल फोन में मिले संपर्क खंगाले जा रहे और जो भी लोग संपर्क में होंगे, उन्हें थाने में तलब किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस शहर में किसी भी तरह के गैर कानूनी धंधे सक्रिय नहीं होने देगी.