ETV Bharat / state

सोलन के बद्दी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, किराए के मकान में चल रहा था धंधा, 2 गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में एक आरोपी बिलासपुर का और दूसरा जिला हमीरपुर का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

sex racket in baddi solan
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : May 2, 2023, 6:18 PM IST

जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता.

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. जिसको लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली ग्राहक बनकर रेड की और मौके से कुछ लड़कियां और कुछ लड़के मौका पर देह व्यापार के धंधे में लिप्त पाए गए और पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जो कि यह लड़कियों को बाहर से लाकर यहां पर देह व्यापार का धंधा करवाते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है क्योंकि यह आरोपी लड़कियों को कहां कहां से लाते थे और कहां-कहां और ठिकानों पर देह व्यपार का धंधा करवाया करते थे. बता दें कि दिनांक 01.05.2023 को शाम के समय प्रभारी पुलिस थाना बद्दी अपनी टीम के साथ गश्त हेतू इलाका में मौजूद थे तो मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि फेस-3 के पास एक इमारत में अनित कुमार निवासी गांव फरोह तह झण्डुता जिला बिलासपुर व ओशांत कुमार गांव ठकावा डा. झरातडी तह. भोटा जिला हमीरपुर, बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं.

sex racket in baddi solan
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उपरोक्त गुप्त सूचना के आधार पर राकेश रॉय, प्रभारी पुलिस थाना बद्दी के प्रयवेक्षण में उचित योजना बना कर टीम द्वारा उक्त इमारत में नकली ग्राहक के साथ छापेमारी की गई तो इमारत में एक कमरे के अंदर उपरोक्त आरोपी अनित कुमार व ओशांत कुमार के साथ एक लड़की बैठी मिली और एक अन्य बंद कमरे में योजना के तहत शामिल किए गए लड़के के साथ एक लड़की पाई गई. जो उपरोक्त आरोपी ओशांत कुमार व अनिल कुमार द्वारा इस प्रकार किराए की बिल्डिंग में लड़कियां रखकर देह व्यापार करने का धंधा किया जा रहा था.

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना बद्दी में प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग अधिनियम की धारा 3,4 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

Read Also- हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि का मटर की फसल पर असर, ग्रेडिंग के हिसाब से मिल रहे दाम

जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता.

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. जिसको लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली ग्राहक बनकर रेड की और मौके से कुछ लड़कियां और कुछ लड़के मौका पर देह व्यापार के धंधे में लिप्त पाए गए और पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जो कि यह लड़कियों को बाहर से लाकर यहां पर देह व्यापार का धंधा करवाते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है क्योंकि यह आरोपी लड़कियों को कहां कहां से लाते थे और कहां-कहां और ठिकानों पर देह व्यपार का धंधा करवाया करते थे. बता दें कि दिनांक 01.05.2023 को शाम के समय प्रभारी पुलिस थाना बद्दी अपनी टीम के साथ गश्त हेतू इलाका में मौजूद थे तो मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि फेस-3 के पास एक इमारत में अनित कुमार निवासी गांव फरोह तह झण्डुता जिला बिलासपुर व ओशांत कुमार गांव ठकावा डा. झरातडी तह. भोटा जिला हमीरपुर, बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं.

sex racket in baddi solan
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उपरोक्त गुप्त सूचना के आधार पर राकेश रॉय, प्रभारी पुलिस थाना बद्दी के प्रयवेक्षण में उचित योजना बना कर टीम द्वारा उक्त इमारत में नकली ग्राहक के साथ छापेमारी की गई तो इमारत में एक कमरे के अंदर उपरोक्त आरोपी अनित कुमार व ओशांत कुमार के साथ एक लड़की बैठी मिली और एक अन्य बंद कमरे में योजना के तहत शामिल किए गए लड़के के साथ एक लड़की पाई गई. जो उपरोक्त आरोपी ओशांत कुमार व अनिल कुमार द्वारा इस प्रकार किराए की बिल्डिंग में लड़कियां रखकर देह व्यापार करने का धंधा किया जा रहा था.

डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस थाना बद्दी में प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग अधिनियम की धारा 3,4 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

Read Also- हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि का मटर की फसल पर असर, ग्रेडिंग के हिसाब से मिल रहे दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.